धर्मेंद्र को लेकर खबर आ रही है कि उनकी तबीयत खराब चल रही है और उनके बड़े बेटे ‘गदर 2’ एक्टर उन्हें इलाज के लिए अमेरिका ले गए हैं। सनी करीब 20 दिनों तक वहां रहकर धर्मेंद्र का इलाज करवाएंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो देओल परिवार के करीबी ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि धर्मेंद्र को हेल्थ प्रॉब्लम्स हो रही हैं, जिसके कारण सनी उन्हें वहां ले गए हैं। इलाक कराने के बाद वह जल्द भारत लौटेंगे, चिंता करने वाली कोई बात नहीं है।

इलाज के लिए नहीं घूमने गए धर्मेंद्र?

इंडिया टीवी की रिपोर्ट्स की मानें तो धर्मेंद्र की तबीयत बिल्कुल ठीक है और वह सनी के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के लिए यूएस गए हैं। इंडिया टीवी की रिपोर्ट में बताया गया कि उनकी टीम ने सनी की टीम से संपर्क करने की कोशिश की। जिसमें ये जानकारी निकलकर सामने आई कि धर्मेंद्र की हेल्थ कंडिशन नहीं, बल्कि पिता के साथ छुट्टियां मनाने के लिए वह अमेरिका गए हैं। दोनों के 16 सितंबर को भारत लौटने की बात भी सामने आई है।

बता दें कि जहां एक तरफ सनी देओल ‘गदर 2’ को लेकर सुर्खियों में हैं, वहीं धर्मेंद्र भी रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म में धर्मेंद्र का किरदार काफी खास रहा है। इसके साथ ही RRKPK में शबाना आजमी के साथ उनका एक लिपलॉक किसिंग सीन भी है। जो बीते दिनों चर्चा का विषय बना रहा।

बात अगर सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ की करें तो फिल्म ने अब तक 514 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म ने कमाल की ओपनिंग की और देखते ही देखते 500 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई। 32वें दिन Gadar 2 ने सबसे कम कलेक्शन किया। 11 सितंबर को फिल्म ने 75 लाख रुपये ही कमाये।

‘गदर 2’ की गिरावट तब शुरू हुई जब 7 सितंबर को शाहरुख खान की ‘जवान’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई। उस दिन, ‘जवान’ ने 75 करोड़ रुपये के साथ शानदार शुरुआत की और ‘गदर 2’ की कमाई में पिछले दिन की तुलना में 1 करोड़ रुपये की गिरावट देखी गई। सप्ताहांत के दौरान, फिल्म ने 1 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की, शनिवार को 1.35 करोड़ रुपये और रविवार को 1.60 करोड़ रुपये कमाए। इसके बाद सोमवार को फिल्म की कमाई और घटकर 75 लाख रुपये रह गई।