धर्मेंद्र को लेकर खबर आ रही थी कि वह अपने बेटे सनी देओल के साथ इलाज के लिए अमेरिका गए हैं। हालांकि बाद में सामने आया कि वह किसी बीमारी के इलाज के लिए नहीं, बल्कि छुट्टियां मनाने के लिए गए हैं। ‘गदर 2’ की सफलता के बाद सनी देओल इस वक्त अपने माता-पिता धर्मेंद्र और प्रकाश कौर के साथ यूएस में वैकेशन एन्जॉय कर रहे हैं। एक्टर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह मस्ती करते दिख रहे हैं।
सनी ने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो शेयर किया है उसमें वह अपने दोस्त को पिज्जा ऑर्डर करने के लिए चिढ़ा रहे हैं। उनका कहना है कि अगर वह भारत के किसी होटल में होते तो ढेर सारा खाना ऑर्डर कर देते लेकिन उन्हें वहां जो मिल रहा है वह पिज्जा है। इसपर उनका दोस्त कहता दिख रहा है, “ठीक है, मैं तुम्हारे लिए इन एंड आउट बर्गर लाऊंगा।”
वीडियो में सनी टी-शर्ट और पुलोवर पहने और कैप लगाए नजर आ रहे हैं। वीडियो के साथ, देओल ने मजेदार कैप्शन में लिखा, “पिज्जा पार्टी। मज़ा करना। सिली बनो। आनंद लो। एक्टर के पोस्ट पर तमाम लोगों ने प्यार लुटाया है।
मंगलवार को खबर आ रही थी कि सनी देओल अपने पिता को इलाज के लिए अमेरिका ले गए हैं। लेकिन एक्टर की टीम ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि वह छुट्टियां मनाने के लिए गए हैं। उन्होंने कहा था, “सनी पाजी धरम जी और उनकी मां के साथ पारिवारिक छुट्टियां मनाने अमेरिका गए हैं। धरम जी स्वस्थ हैं और चिंता की कोई बात नहीं है। सनी पाजी अपने पिता के स्वास्थ्य के बारे में खबरें पढ़कर थोड़े परेशान हैं क्योंकि वे केवल वहां छुट्टियों का आनंद लेने गए हैं।”
बता दें कि धर्मेंद्र के इलाज के अलावा कुछ रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया है कि सनी देओल अपने माता-पिता को उनकी दोनों बेटियों विजेता और अजीता से मिलवाने ले गए हैं, जो यूएस में रहती हैं।
गौरतलब है कि सनी देओल इस वक्त अपनी फिल्म ‘गदर 2’ की सफलता से काफी खुश हैं। ‘गदर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर प्रदर्शन किया है। एक महीने तक फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कब्जा जमाये रखा। हालांकि शाहरुख खान की ‘जवान’ की रिलीज के बाद फिल्म की रफ्तार थोड़ी धीमी हो गई है। अनिल शर्मा निर्देशित इस फिल्म ने 33 दिनों में 516.08 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।