मशहूर फिल्म निर्देशक शेखर कपूर को पुणे स्थित फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया यानी FTII का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। मंगलवार को सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने इसकी घोषणा करते हुए बताया कि शेखर कपूर FTII के गवर्निंग काउंसिल का अध्यक्ष पद भी संभालेंगे।
80 और नब्बे के दशक में शेखर कपूर ने बॉलीवुड को कई हिट फिल्में दी जैसे, बेंडिट क्वीन, मासूम, बिंदिया चमकेगी, द फोर फीदर्स (The Four Feathers) आदि। 1987 में आई सुपरहिट फ़िल्म ‘मिस्टर इंडिया’ भी इन्हीं के निर्देशन में बनी थी जिसमें अनिल कपूर, श्रीदेवी के काम को खूब प्रसिद्धि मिली। इस क्लासिक फिल्म को जब दोबारा बनाने की बातें हुईं तो इसपर एक विवाद भी छिड़ गया था और फिल्म के सह -लेखक जावेद अख्तर ने उन्हें फटकार लगाई थी।
इस साल के शुरुआत में जब डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने यह कहा कि वो मिस्टर इंडिया का रीमेक बना रहे हैं, शेखर कपूर ने इस पर नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए एक ट्वीट किया जिस पर जावेद अख़्तर ने उन्हें जमकर फटकार लगाई।
शेखर कपूर ने ट्विटर पर लिखा था, ‘ मिस्टर इंडिया के रीमेक को लेकर बहस ये नहीं कि किसी ने मुझसे इसकी इजाज़त नहीं ली और न ही किसी ने मुझे कुछ बताने की जरूरत महसूस की। मेरा सवाल यह है कि आप डायरेक्टर के सफल काम पर आधारित अगर एक फीचर फिल्म का रीमेक बना रहे हैं तो क्या डायरेक्टर के पास कोई क्रिएटिव अधिकार नहीं है जिसने उस फिल्म को बनाया है।’
उनके इस ट्वीट पर जावेद अख़्तर ने तल्ख़ टिप्पणी करते हुए उन्हें जवाब में एक ट्वीट किया, ‘ शेखर साहब, कहानी, सिचुएशन, सीन, कैरेक्टर, डायलॉग, लिरिक्स यहां तक कि टाइटल भी आपका नहीं है। यह सब मैनें आपको दिया था। हां, आपने इसे बेहतरीन तरीके से एक्जीक्यूट किया था, लेकिन आप यह दावा कैसे कर सकते हैं कि ये फिल्म मुझसे ज़्यादा आपकी है। यह आपका आइडिया नहीं था। यह आपका सपना नहीं था।’
