साल 2022 में भी ओटीटी ( OTT) का जलवा कायम रहा। इस साल कई फिल्में और सीरीज ओटीटी पर रिलीज हुई। इसे लोगों ने खूब पसंद किया। वहीं साल 2023 ओटीटी लवर्स के लिए बहुत खास होने वाला है। नए साल के साथ सिनेमा जगत की कई नई फिल्में और वेब सीरीज आने वाली हैं, जिनको सिनेमाघरों के साथ-साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज किया जाएगा। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं उन फिल्मों और वेब सीरीज की लिस्ट, जिन्हें 2023 के पहले महीने यानी जनवरी में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा।
विक्रम-वेधा
बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की पॉपुलर फिल्म ‘विक्रम-वेधा’ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है। यह फिल्म 9 जनवरी को वूट सेलेक्ट पर रिलीज की जाएगी।
मिशन मजनू
अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और साउथ सुपरस्टार रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘मिशन मजनू’ को भी इस साल रिलीज किया जाएगा। यह फिल्म 20 जनवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी।
ट्रायल बाय फायर
‘ट्रायल बाय फायर’ दिल्ली के उपहार सिनेमा में हुए अग्निकांड पर आधारित वेब सीरीज है। इस सीरीज के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं। इस वेब सीरीज को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 13 जनवरी को रिलीज किया जाएगा।
द पेले ब्लू आई
हॉलीवुड वेब सीरीज ‘द पेले ब्लू आई’ भी नए साल की पहले महीने जनवरी में ओटीटी पर रिलीज की जाएगी। यह मर्डर मिस्ट्री और जासूसी की रोचक कहानी है। यह 6 जनवरी से ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर की जाएगी।
ताजा खबर
मशहूर यूट्यूबर भुवन बाम की मोस्ट अवेडेट वेब सीरीज ‘ताजा खबर’ को नए साल के पहले सप्ताह में ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार रिलीज किया जाएगा। इस सीरीज के ट्रेलर ने फैंस की एक्साइटमेंट को पहले ही बड़ा रखा है। सीरीज में भुवन एक सफाई कर्मचारी के किरदार में हैं, जो एक सार्वजनिक शौचालय चलाता है।
जुरैसिक वर्ल्ड: डोमिनियन
इस फिल्म को भी अमेज़न प्राइम पर देख सकते हैं। एक और एडवेंचर से जुड़ी कहानी आपको इसमें देखने को मिलती है। जिसमें बड़े डायनासोर आपको थ्रिल और डराने वाले हैं। यह 6 जनवरी को अमेज़न प्राइम पर रिलीज की जाएगी।