List Of OTT Releases This Week: ओटीटी पर फिल्में और वेब सीरीज देखना हर किसी को पंसद है। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मूवी और सीरीज देखने का क्रेज दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है। ओटीटी पर हर उम्र के दर्शकों के हिसाब से कंटेंट मौजूद है।
अब सिनेमाघरों में फिल्में देखने का जमाना चला गया है। अब बहुत कम लोग सिनेमाघरों में जाकर फिल्में देखना पसंद करते हैं क्योंकि कुछ समय बाद फिल्में ओटीटी पर आ ही जाती हैं। इनके अलावा कुछ वेब सीरीज भी फिल्मों को टक्कर देने वाली होती हैं। जहां जून के पहले और दूसरे हफ्ते कई बड़ी फिल्में रिलीज हुईं तो वहीं अब जून के आखिरी आखिरी हफ्ते में कुछ फिल्में और वेब सीरीज ओटीटी पर रिलीज होने वाली हैं।
जिनका दर्शक काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। यह पूरा हफ्ता रोमांस एक्शन, ड्रामा और थ्रिल से भरपूर्ण होने वाला है। हिंदी, अंग्रेजी और साउथ की भाषाओं के कंटेंट की लम्बी लाइन लगने वाली है। तो चलिए आज हम लेकर आए हैं आपके लिए इस सप्ताह रिलीज होने वाली फिल्में और वेब सीरीज।
लस्ट स्टोरी 2
नेटफ्लिक्स पर एंथोलॉजी फ्रेंचाइी फिल्म लस्ट स्टोरीज का दूसरा भाग आ रहा है। इस बार कहानियों को आर बाल्की, सुजॉय घोष, कोंकणा सेन शर्मा और अमित रविंद्रनाथ शर्मा ने निर्देशित किया है। काजोल, नीना गुप्ता, तमन्ना और मृणाल ठाकुर ने मुख्य भूमिकाएं निभायी हैं। ये साल 2018 में रिलीज ‘लस्ट स्टोरीज’ का सीक्वल है। इसकी पहली वाली फिल्म ‘लस्ट स्टोरीज’ सक्सेसफुल रही थी।
नाइट मैनेजर 2
नाइट मैनेजर की सक्सेस के बाद इसके दूसरे भाग का फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। तो बता दें ये इंतजार इस महीने की 30 तारीख को खत्म होने वाला है और ये फिल्म महीने के आखिरी दिन डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज होगी।
जैक रेयान
30 जून को अमेजन प्राइम वीडियो पर वेब सीरीज जैक रेयान रिलीज होगी। ये एक लोकप्रिय वेब सीरीज रही है और अब ये फाइन सीजन है। जिसे एक बार फिर इंग्लिश भाषा में ही रिलीज किया जाएगा।
अफवाह
नेटफ्लिक्स पर सुधीर मिश्रा निर्देशित फिल्म अफवाह आ रही है। यह सिनेमाघरों में पहले ही आ चुकी है और अब ओटीटी पर रिलीज हो रही है। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और भूमि पेडनेकर मुख्य भूमिकाओं में हैं।
सार्जेंट
जियो सिनेमा पर फिल्म सार्जेंट 30 जून को रिलीज हो रही है। इस फिल्म का निर्देशन परवाल रमन ने किया है। इसमें रणदीप हुड्डा लीड रोल में नजर आएंगे। उनके अलावा अरुण गोविल और आदिल हुसैन अहम किरदार निभाते नजदर आएंगे।
द विचर
नेटफ्लिक्स की फैंटेसी-एडवेंचर सीरीज द विचर का तीसरा सीजन रिलीज होगा। यह सीजन दो भागों में स्ट्रीम किया जाएगा। दूसरा भाग 29 जुलाई को आएगा।
लकड़बग्गा
वहीं जी5 पर विक्टर मुखर्जी निर्देशित लकड़बग्गा रिलीज हो रही है। यह एक्शन थ्रिलर फिल्म है। अंशुमान झा और रिद्धि डोगरा मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह जनवरी में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
