करीब 3 साल बाद इन दिनों सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ देखने को मिल रही है। इस साल कई ऐसी फिल्में आईं, जिन्हें काफी पसंद किया गया। बॉक्स-ऑफिस के आंकड़ों के मुताबिक, 2022 भारतीय फिल्म बिजनेस के लिए एक अच्छा साल है।

फिल्म मेकर्स ने एक के बाद एक ब्लॉकबस्टर दी हैं। केवल सिनेमाघरों में ही नहीं कुछ फिल्मों ने ओटीटी प्लैटफॉर्म पर भी अपना दबदबा बनाए रखा है। जिनमें से कश्मीर फाइल्स एक है।

आधा साल बीता है और कई फिल्मों ने अपनी लागत से गुना अधिक कमाई कर ली है। हम आज आपको ऐसी ही 6 हिंदी भाषी फिल्मों के बारे में बताने वाले हैं। जिनमें कुछ साउथ की फिल्में भी शामिल हैं जिन्होंने हिंदी बेल्ट में धमाकेदार कमाई की है।

1.केजीएफ चैप्टर-2 (KGF Chapter 2): प्रशांत नील द्वारा निर्देशित, के.जी.एफ. चैप्टर 2 2022 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनकर उभरी है। जिसमें साउथ एक्टर यश मुख्य किरदार में हैं। इस फिल्म को कन्नड़, तमिल, तेलुगु, मलयालम और हिंदी में रिलीज किया गया था। इंडिया हेराल्ड के अनुसार, के.जी.एफ. चैप्टर 2 ने वर्ल्ड वाइड 900 करोड़ रुपये की कमाई की है।

2.आरआरआर (RRR): जूनियर एनटीआर और राम चरण स्टारर ये फिल्म इस साल की सबसे धमाकेदार फिल्म मानी जा रही है। दर्शकों में फिल्म का क्रेज काफी अधिक देखने को मिला है। सिनेमाघरों के बाद भी लोग इसे ओटीटी प्लैटफॉर्म पर देख रहे हैं। इंडिया हेराल्ड के अनुसार, एस एस राजामौली की इल महाकाव्य एक्शन ड्रामा फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 784.2 करोड़ रुपये की कमाई की है।

3.द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files): इस साल की सबसे विवादित फिल्म होने के बाद भी कश्मीर फाइल्स ने ताबड़तोड़ कमाई की है। विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचारों की कहानी है, जो साल 1990 में कश्मीर घाटी में हुए हिंदुओं की हत्या और पलायन को दर्शाती है। इस फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी और भी कई कलाकार हैं। फिल्म महज बहुत ही कम बजट में बनकर तैयार की गई थी, जिसने अब 331 करोड़ की कमाई कर ली है।

4.विक्रम (Vikram): कमल हासन स्टारर फिल्म ‘विक्रम’ बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ती नजर आ रही है। इस फिल्म की कहानी दो भाईयों के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनमें से एक गैंगस्टर और तो दूसरा राजनेता है। डीएनए रिपोर्ट के अनुसार फिल्म दुनिया भर में 300 करोड़ रुपये के क्लब में प्रवेश कर चुकी है।

5.गंगुबाई काठ्यावाड़ी (Gangubai Kathiavadi): आलिया भट्ट की फिल्म ‘गंगुबाई काठियावाड़ी’ एस हुसैन जैदी की किताब माफिया क्वीन्स ऑफ मुंबई पर आधारित है। फिल्म को संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित किया गया है, जो सिनेमाघरों के बाद इस वक्त ओटीटी प्लैटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर धमाल मचा रही है। फिल्म ने दुनियाभर में 200 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।

6.भूल भुलैया-2 (Bhool Bhulaiyaa 2)
भूल भुलैया टू अक्षय कुमार की भूल भुलैया का ही सिक्वल है, जिसमें उनकी जगह कार्तिक आर्यन को लिया गया है। ये एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जिसमें तबू, राजपाल यादव और कियारा आडवाणी मुख्य किरदारों में हैं।

मौजूदा आंकड़ों की बात करें तो फिल्म ने ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार 172.47 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।