OTT Releases In October 2023: अक्टूब महीने की शुरुआत हो चुकी है। यह महीना सिनेमाप्रेमियों के लिए बहुत खास होने वाला है। अक्टूबर में ओटीटी प्लेटफॉर्म ने अपनी फिल्मों की एक दिलचस्प लिस्ट भी तैयार कर ली है।
डिज्नी+ हॉटस्टार, नेटफ्लिक्स और जी5 से लेकर अमेजन प्राइम वीडियो जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस हफ्ते एक से बढ़कर एक कई फिल्म और वेब सीरीज रिलीज होने जा रही है। वैसे अक्टूबर में बिग बॉस 17 भी शुरू हो रहा है।
इसके अलावा भी कई रियालिटी शोज दस्तक देने जा रहे हैं। अक्टूबर में कई त्योहारों की छुट्टीयां भी पड़ने वाली हैं। तो आप इन फिल्मों और सीरीज का आराम से लुफ्त उठा सकते हैं। आइए आपको बताते हैं इस महीने की पूरी लिस्ट…
गदर 2
सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म ‘गदर-2’ के ओटीटी राइट्स जी5 के पास है। यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फिल्म 6 अक्टूबर को रिलीज हो सकता है। हालांकि अभी तक मेकर्स की ओर से अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
ओएमजी 2
अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की फिल्म ‘ओएमजी ‘2 भी ‘गदर 2’ के साथ 11 अगस्त को रिलीज हुई थी। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। अब इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म जिओ सिनेमा पर रिलीज करने की तैयारी हो रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह फिल्म भी अक्टूबर को ओटीटी पर दस्तक दे सकती है। हालांकि अभी तक इसकी ऑफिशियली कोई घोषणा नहीं की गई है।
खुफिया
खुफिया एक जासूसी थ्रिलर फिल्म है। इसमें तब्बू, अली फजल और वामिका गब्बी मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 5 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है।
काला पानी
नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज काला पानी 18 अक्टूबर को रिलीज होगी। सीरीज में मोना सिंह और आशुतोष गोवारिकर सहिक अन्य कलाकार मुख्य भूमिका में हैं।
सुल्तान ऑफ दिल्ली
मौनी राय और ताहिर राज भसीम स्टारर सीरीज सुल्तान ऑफ दिल्ली 13 अक्टूबर को डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज होने जा रही है। इस सीरीज के ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा है।
मुंबई डायरीज 2
मोहित रैन, टीना देसाई, श्रिया, सत्यजीत दुबे और कोंकणा सेन की सीरीज मुंबई डायरीज का दूसरा सीजन 6 अक्टूबर से अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम होगा।
लोकी 2
गुगु मबाथा-रॉ, वुन्मी मोसाकू, यूजीन कोर्डेरो, राफेल कैसल, तारा स्ट्रॉन्ग, केट डिकी, लिज़ कैर, नील एलिस स्टारर ‘लोकी सीजन 2’ डिज्नी+हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी। यह सीरीज 6 अक्टूबर को रिलीद होगी।
खुशी
सामंथा रुथ प्रभु और विजय देवरकोंडा स्टारर फिल्म खुशी थिएटर्स में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन अब फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के लिए एकदम तैयार है। फिल्म के राइट्स ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने खरीदे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म अक्टूबर में ही रिलीज होगी।
स्टार vs फूड
सुनील शेट्टी, संजय दत्त, अपारशक्ति खुराना, मौनी रॉय और नकुल मेहता की ‘स्टार vs फूड’ 9 अक्टूबर 2023 को डिस्कवरी प्लस पर को रिलीज होगी।
बिग बॉस 17
सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस का 17वां सीजन 15 अक्टूबर 2023 से शुरू हो रहा है। इस बार अंकिता लोखंडे-विक्की जैन से लेकर ‘गुम हैं किसी के प्यार में’ की कास्ट के आने की सूचना है। यह कलर्स चैनल और जियो सिनेमा पर आए।