बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान ने उनकी आने वाली मूवी दंगल के सेट से कहा है कि शाहिद कपूर और आलिया भट्ट अभिनीत ‘उड़ता पंजाब’ को उनका पूरा सपोर्ट है और उन्हें इसके रिलीज का इंतजार है। गौरतलब है कि शुक्रवार (17 जून) को रिलीज होने वाली उड़ता पंजाब रिलीज से पहले ही विवादों में फंस गई थी। सेंसर बोर्ड ने मूवी में काफी संख्या में सीन हटाने के लिए कहा था, साथ ही बोर्ड ने कहा था कि मूवी के नाम से ‘पंजाब’ शब्द ही हटा दिया जाए। इसके बाद फिल्मनिर्माताओं का कहना था कि अगर मूवी में इतने सारे कट लगाए जाएंगे तो फिल्म की मूल कहानी की खत्म हो जाएगी।

Read Also: BLOG: हर बात के लिए निहलानी को न कोसें, अनुराग कश्यप भी लीक करवा सकते हैं ‘उड़ता पंजाब’

सेंसर बोर्ड ने फिल्मनिर्माताओं की दलील नहीं मानी तो वे हाईकोर्ट पहुंच गए। होईकोर्ट ने फिल्ममेकर्स की अपील पर सुनवाई करते हुए फैसला सुनाया कि मूवी में केवल एक सीन काटा जाए। इसके बाद होईकोर्ट ने मूवी की रिलीज को मंजूरी दे दी। अब मूवी 17 जून को देशभर के सिनेमाघरों में लगने जा रही है।

Read Also: उड़ता पंजाब के CBFC सर्टिफिकेट में स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्यों की जगह हाईकोर्ट के जजों का नाम, लिखा- HC ने की मूवी पास

Read Also: विवादित फिल्म उड़ता पंजाब पर रोक के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका