सिनेमाघरों में इन दिनों विपुल शाह की फिल्म द केरल स्टोरी धमाल मचा रही है। वही ऐश्वर्या राय की फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ को रिलीज हुए 11 दिन बीत चुके हैं और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान को कड़ी टक्कर दी।
सिनेमाघरों में यह फिल्में कमाल कर ही हैं। वहीं ओटीटी कंटेंट भी इन फिल्मों को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बड़े-बड़े मेकर्स लगातार नया कंटेंट लेकर आ रहे हैं। अप्रैल के बाद अब मई में भी ओटीटी पर एक्शन से लेकर, रोमांस, थ्रिलर सबकुछ भरपूर मिल रहा है।
वहीं अब ऐश्वर्या राय की ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ से लेकर अजय देवगन की ‘भोला’तक कई बड़ी फिल्में ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार है। चलिए बिना देरी किये देखते हैं कि इन फिल्मों का आनंद आप ओटीटी के किस-किस प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।
‘पोन्नियिन सेल्वन 2’
ऐश्वर्या राय बच्चन स्टारर फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ (Ponniyin Selvan 2) बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ ने हाल ही में 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। सिनेमाघरों में तगड़ी कमाई करने के बाद अब PS 2 ओटीटी पर धमाल मचाने के लिए तैयार है। रिपोर्ट के मुताबिक, डायरेक्टर मणि रत्नम की ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ ओटीटी पर रिलीज हो रही है। पीएस 2 को प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा। यह फिल्म 28 जून, 2023 को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है। हालांकि, अभी फिल्म के ओटीटी रिलीज को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
किसी का भाई किसी की जान
बॉलीवुड के दबंग खान सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान 22 अप्रैल को ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। सिनेमाघरों में ठीक-ठाक प्रदर्शन करने के बाद अब सलमान खान की फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। किसी का भाई किसी की जान के डिजिटल राइट्स जी5 को बेचे गए हैं। ऐसे में सलमान खान की फिल्म जी5 पर रिलीज की जाएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक मई आखिर या फिर जून में किसी का भाई किसी की जान को ओटीटी पर रिलीज किया जा सकता है। सलमान खान की इस फिल्म का बजट करीब 150 करोड़ बताया जा रहा है। फिल्म में पूजा हेगड़े सलमान के साथ लीड रोल प्ले कर रही हैं। इसके अलावा पलक तिवारी और शहनाज गिल ‘किसी का भाई किसी की जान’ से बॉलीवुड में कदम रखा है।
भोला
बॉलीवुड के एक्टर अजय देवगम की फिल्म भोला 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। थिटएर्स में इस फिल्म को कुछ खास रेस्पांस नहीं मिला। अब सिनेमाघरों के बाद फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है। हालांकि ओटीटी रिलीज को लेकर ऑफिशियली अभी कुछ भी नहीं कहा गया है। लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स ने फिल्म के डिजिटल राइट्स ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो को बेचे हैं। वहीं आने वाले समय में हमें यह फिल्म इस प्लेटफॉर्म पर देखने को मिल सकती है। हालांकि स्ट्रीमिंग डेट अभी सामने नहीं आई है, लेकिन रिपोर्ट्स में ऐसा कहा जा रहा है कि मई के पहले हफ्ते में भोला ओटीटी पर देखने को मिल सकती है।
भेड़िया
वरुण धवन और कृति सेनन की फिल्म भेड़िया 25 नबंवर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। सिनेमाघरों मे फिल्म को ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला था। अब रिलीज के 6 महीने बाद फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर 26 मई को स्ट्रीम की जाएगी। हॉरर कॉमेडी फिल्म भेड़िया 60 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई थी।
द केरल स्टोरी
हाल ही में रिलीज हुई फिल्म द केरल स्टोरी सिनेमाघरों में धुंआधार कमाई कर रही है। 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट सामने आ गई है। ‘द केरल स्टोरी’ के स्ट्रीमिंग राइट्स जी नेटवर्क ने खरीदे है तो इसे जी5 पर रिलीज किया जाएगा। मेकर्स फिल्म को 7 जुलाई को रिलीज करने वाले हैं। हालांकि मेकर्स की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।