आरती सक्सेना
एक बार प्यार और दोस्ती मिले। प्यार ने दोस्ती से घमंड के साथ कहा जहां मैं हूं वहां तुम्हारी क्या जरूरत। दोस्ती बोली, जहां तुम आंसू बिखेरते हो, वहां मैं खुशियां लाती हूं। दोस्ती बेहद खूबसूरत रिश्ता है। यह नि:स्वार्थ है। इसमें न तो कुछ पाने की उम्मीद होती है न ही कुछ खोने का डर। अगस्त महीने के पहले रविवार को मनाया जाने वाला फ्रेंडशिप डे दोस्तों के लिए खास मायने रखता है। बॉलीवुड सितारे भी दोस्ती की कदर करते है और वे भी हर एक दोस्त को जरूरी मानते हैं। बॉलीवुड सितारों की नजर में दोस्ती के क्या मायने हैं और उनकी निगाह में किस तरह का दोस्त जरूरी होता है? ऐसे ही कई दिलचस्प सवालों के जवाब जानने की कोशिश की फ्रेंडशिप डे विशेष परिचर्चा के दौरान …
संजय दत्त
सच कहूं, मेरे दोस्त मेरे बैकबोन हैं। मैं उनके बिना अधूरा हूं। मेरे दोस्तों ने बुरे वक्त में भी मेरा साथ नहीं छोड़ा। और तब भी जब मैं पूरी मस्ती और प्रसिद्धि के दौर में था। राजू हिरानी, सलमान, शाहरुख खान और अजय देवगन मेरे ऐसे दोस्त है जो मेरे जीते जी कभी मुझसे अलग नहीं होंगे। सच कहूं तो मुझे अपने दोस्तों पर गर्व है वे मेरी शान है, मेरी जान हैं। फ्रेंडशिप डे क्या मैं ऐसे भी उनकी दोस्ती का कायल हूं। वैसे फिल्म इंडस्ट्री के बाहर भी मेरे बहुत सारे प्यारे- प्यारे दोस्त हैं, जिन्होंने हमेशा मेरा साथ दिया है।
सलमान खान
मेरा मानना है कि दोस्त वे होते हैं जो बुरे वक्त में आपके साथ खड़े हों। आपकी खुशी में वे आपसे ज्यादा खुश हो और आपके दुख में दुखी। कुमार गौरव, संजय दत्त, गोविदा ये सभी मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं। दोस्तों के बिना मेरी जिंदगी अधूरी है। मैं एक बार किसी से दोस्ती कर लूं तो जिंदगी भर निभाता हूं। मुझे आज भी याद है कुमार गौरव एक बार मुझे अपने घर ले गए और अपनी आलमारी खोल कर बोले कि तुमको जो जींस चाहिए ले लो। फिर तो मैंने दो-तीन जींस उठा लिए। उस समय उनके प्यार और अपनेपन ने मेरा दिल जो जीता उसे मैं आज भी नहीं भूल पाया।
विद्या बालन
मेरे सबसे अजीज दोस्त ड्रेस डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी हैं, जिनके फैशन शो में पहुंच कर मैंने उन्हें चकित कर दिया था। वे पहले मेरे दोस्त है बाद में मशहूर ड्रेस डिजाइनर। मुझे उनके साथ समय बिताना बहुत अच्छा लगता है। मेरे कॉलेज के भी कुछ दोस्त हैं जो आज भी मेरे संपर्क में हैं। मैंने जीवन में हमेशा से ही दोस्तों का महत्त्व रहा है क्योंकि मेरा मानना है कि हर एक दोस्त जरूरी है।
रितेश देशमुख
मेरे ख्याल में सबसे अच्छा दोस्त वह होता है जो आपके मुंह पर आपकी आलोचना करें और आपका सबसे बड़ा शुभचिंतक हो। ऐसा ही मेरा एक दोस्त है अमित कामदार। उसे मैं 1995 से जानता हूं। लेकिन आज तक उसने मेरी किसी फिल्म की तारीफ नहीं की। हालांकि वह मेरी सभी फिल्में देखता है। वह मेरा सबसे बड़ा आलोचक और मेरा स्पेशल फ्रेंड है। फिल्म इंडस्ट्री में संजू बाबा, अभिषेक बच्चन, साजिद खान मेरे अच्छे दोस्त हैं। ये सभी मेरे दिल के बहुत करीब हैं।
कैटरीना कैफ
फिल्म इंडस्ट्री में मेरे कई अच्छे दोस्त है। लेकिन जब मैं लंदन में रहती थी तब वहां मेरा दोस्तों का दायरा काफी बड़ा था। डेविड, जुलिया, लिली आदि कई लोग मेरे बहुत अच्छे दोस्त थे। हम जब भी साथ मिलते खूब मस्ती करते थे। मैं उन सभी को बहुत याद करती हूं। यहां मेरा अगर कोई सच्चा दोस्त है तो वे हैं सलमान खान। सलमान पर मैं आंख बंद कर विश्वास कर सकती हूं। उन्हें मैं रात को दो बजे भी मदद के लिए कहूं तो मुझे यकीन है कि वे आने में एक मिनट भी नहीं सोचेंगे।
जैकलिन फर्नांडिस
किसी ने सच ही कहा है- जिंदगी का नाम दोस्ती है और दोस्ती का नाम जिंदगी। इस बात को मैं दिल से महसूस कर सकती हूं। जब मैं इस शहर में आई थी तो मेरे सबसे पहले दोस्त बने थे रितेश देशमुख। रितेश और उनकी पत्नी जेनेलिया मेरे दिल के बहुत करीब हैं। सलमान खान के कारण मेरे करिअर में सफलता और शोहरत का रंग चढ़ा। वे मेरे इतने अच्छे दोस्त हैं कि मेरा चेहरा देख कर मेरे दिल की बात जान लेते है। सोनम भी मेरी बहुत अच्छी दोस्त हैं। मेरी जिंदगी में इतने सारे दोस्त है कि मैं फ्रेंडशिप डे दिल से सेलिब्रेट करती हूं।

