उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक दल कमर कसते नजर आ रहे हैं। इस बीच असदुद्दीन ओवैसी ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को दोबारा सीएम बनने को लेकर चुनौती दी थी, जिसे यूपी सीएम ने स्वीकार भी कर लिया था। इस पर अब पूर्व आईएएस अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने उत्तर प्रदेश के सीएम योदी आदित्यनाथ पर तंज कसा है।

सूर्य प्रताप सिंह ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने योगी सरकार पर भड़कते हुए कहा- ‘ऑक्सीजन की कमी से लाखों लोग मरे हैं, जिसके लिए आप जिम्मेदार हो। कहते हैं कि तड़पती मृतात्मायें न केवल डराती हैं, अपितु शिकार भी बनाती हैं। आप कुछ भी जाल बुनलो, श्रापित हो, सत्ता जाएगी।’

इसके अलावा पूर्व आईएएस अधिकारी ने एक और ट्वीट किया जिसमें सीएम योगी आदित्यनाथ के ट्वीट का स्क्रीन शॉट शेयर किया गया। साथ ही कहा गया-‘क्या मिलिये ऐसे लोगों से जिनकी फितरत छुपी रहे?’

दरअसल, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) नेता ओवैसी ने सीएम योगी आदित्यनाथ को चुनौती देते हुए कहा था- “इंशाअल्लाह दोबारा योगी को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री नहीं बनने देंगे। अगर हमारे हौसले बुलंद रहेंगे, मेहनत करेंगे, तो सबकुछ होगा। मगर हमारी कोशिश यही है कि दोबारा यूपी में भाजपा की सरकार न बने।”

वहीं इस बात का जवाब देते हुए सीएम बोले थे- ‘ओवैसी बड़े नेता हैं, वे देश के अंदर प्रचार करते हैं। उन्हें एक समुदाय विशेष का समर्थन प्राप्त है, लेकिन वे यूपी के अंदर बीजेपी को चैलेंज नहीं कर सकते, हम उनके चैलेंज को स्वीकार करते हैं।’

सूर्य़ प्रताप सिंह के पोस्ट पर ढेरों लोगों ने रिएक्शन देना शुरू कर दिया। एक यूजर ने कहा- ‘सही कहा मियां, अब जनता जाग चुकी है। जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में सिर्फ ६७ सीटें दे कर योगी जी को बता दिया कि काम बोलता है! वो अगले मुख्यमंत्री होंगे, आपके पूरे विरोध के बावजूद। रोक सको तो रोक लो!’ फौजी नाम के अकाउंट से कमेंट आया- सर आपकी दाल गलेगी नहीं।

बदर बाबू नाम के यूजर ने कहा- ‘जब तक जनता धर्म और जाति के भरोसे वोट देगी, योगी-मोदी-प्रज्ञा जैसे नेता ही मिलेंगे, जो धर्म के भरोसे डिवाइड एंड रूल करेंगे। अपना सही नेता चुनो, अच्छे लीडर्स अपने आप मिल जाएंगे। हमने तो अपने साथ के स्कूल कॉलेज में फेल हुए स्टूडेंट्स को ही नेता बनते हुए देखा है।’ मयंक नाम के शख्स ने कहा- ‘गरीबों की आह में असर होता है, उत्तर प्रदेश जल निगम से 1300 कर्मियों को रातोंरात निकाल दिया गया अब भोलेनाथ ही न्याय करेंगे देखते जाओ।’