Forbes List: फोर्ब्स मैग्जीन ने 2019 के सेलेब्रिटी 100 की सालाना लिस्ट जारी कर दी है। इस बार की लिस्ट में गौर करने वाली बात ये रही कि बॉलीवुड की क्वीन यानी कंगना रनौत, तापसी पन्नू से पिछड़ गई हैं। इस लिस्ट में जहां कंगना रनौत 70वें पायदान पर रहीं वहीं तापसी पन्नू ने 68वीं रैकिंग हासिल की। तापसी इससे पहले साल 2018 में फोर्ब्स की लिस्ट पर 67वें स्थान पर थीं वहीं कंगना रनौत ने इस साल फोर्ब्स की लिस्ट में वापसी की है।
तापसी पन्नू ने साल 2019 में 4 हिट फिल्मों के साथ कुल 6.18 करोड़ रुपए की कमाई की वहीं कंगना रनौत ने 17.5 करोड़ की कमाई की है। मालूम हो कि तापसी पन्नू और कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल की सोशल मीडिया पर काफी लंबे समय से वॉर चल रही है। रंगोली ने तापसी पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया था कि एक्टिंग का ए भी नहीं आता और अपना कंपेरिजन लेजेंड से कर रही हो। पहले थोड़ी एक्टिंग सीथ लो। जिसके जवाब में तापसी ने कहा था कि हां एक्टिंग नहीं आती फिर भी पिक्चरें मिल रही हैं, क्या करूं तुम्हें डायरेक्टर से सवाल करना चाहिए कि आखिर ये लोग मुझे क्यों साइन कर रहे हैं।
बता दें कि इस लिस्ट में बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार दूसरे नंबर पर हैं तो सलमान खान ने तीसरा स्थान हासिल किया है। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन चौथे, शाहरुख खान छठवें और रणवीर सिंह सातवें नंबर पर हैं। वहीं एक्ट्रेस की बात करें तो आलिया भट्ट 8वें और दीपीका पादुकोण 10वें स्थान पर हैं।
टीवी सेलेब्स ने भी फोर्ब्स मैग्जीन की लिस्ट में अच्छा किया है। द कपिल शर्मा शो के होस्ट और कॉमेडी किंग कपिल शर्मा टीवी की दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर बन गए 34.98 करोड़ रुपए की कमाई के साथ उन्होंने 53वां स्थान हासिल किया है। इसके अलावा टीवी जगत के जाने माने चेहरे दिव्यांका त्रिपाठी, करन कुंद्रा और भारती सिंह का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हैं। कपिल इस बार टीवी की दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर बन गए हैं।

