‘डॉन का इंतजार तो 11 मुल्कों की पुलिस कर रही है! लेकिन डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नामुमकिन है।’ पहली बार यह डायलॉग 1978 में अमिताभ बच्चन ने बोला था। ‘डॉन’ के किरदार में अमिताभ बच्चन ने दर्शकों के दिलों पर अमिट छाप छोड़ी थी।
‘डॉन’ की सफलता को देखते हुए मेकर्स ने शाहरुख खान के साथ साल 2006 और 2011 में शाहरुख खान के साथ ‘डॉन’ और ‘डॉन 2’ बनाई थी। शाहरुख खान स्टारर दोनों ही फिल्में सुपरहिट साबित हुई थीं। वहीं अब बतौर निर्देशक फरहान अख्तर ने ‘डॉन 3’ की घोषणा कर दी है।
लेकिन शाहरुख खान अब ‘डॉन 3’ का हिस्सा नहीं हैं। हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज किया गया है, जिसमें रणवीर सिंह डॉन बने नजर आ रहे हैं। इसी बीच कमाल राशिद खान ने बताया है कि आखिर शाहरुख खान आखिर क्यों ‘डॉन 3’ का हिस्सा नहीं हैं।
केआरके ने ट्वीट कर क्या लिखा
कमाल राशिद खान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘सवाल ये नहीं है कि डॉन 3 का हीरो कौन होगा? सवाल ये है कि शाहरुख डॉन 3 क्यों नहीं कर रहे हैं, जबकि मीडिया के मुताबिक ‘डॉन-1’, ‘डॉन-2′ दोनों ही फिल्में हिट थीं। जबकि दोनों ही फिल्में फ्लॉप रही थीं और ये बात शाहरुख अच्छी तरह से जानते हैं। इसलिए वह किसी फ्लॉप फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म नहीं करना चाहते।’
इसी के साथ केआरके ने अपने अगले ट्वीट में लिखा कि ‘फरहान ने डॉन की भूमिका के लिए डबल ढोलकी रणवीर सिंह को कास्ट करके डॉन फ्रेंचाइजी को नष्ट कर दिया है। वह एक लड़की की तरह डायलॉग बोल रहे हैं। लेकिन जब शाहरुख फिल्म करने के लिए तैयार नहीं थे तो फरहान के पास भी कोई विकल्प नहीं बचा था।’
अमिताभ बच्चन को लेकर कही यह बात
केआरके ने अपने अगले ट्वीट में लिखा कि ‘डॉन तो केवल अमिताभ बच्चन ही थे। और केवल एक ही डॉन हैं अमिताभ बच्चन। और एक ही डॉन होगा वह हैं अमिताभ बच्चन बॉलीवुड में कोई नहीं, और मेरा मतलब है कि कोई भी उनकी जगह नहीं ले सकता है।’
फरहान अख्तर पर कसा तंज
कमाल खान ने अपने अगले ट्वीट में फरहान अख्तर पर निशाना साधते हुए लिखा कि ‘फरहान भाई बहुत अच्छे इंसान हैं। लेकिन वह बॉलीवुड के एकमात्र ऐसे अभिनेता, निर्देशक, लेखक, गायक हैं, जिन्हें बॉलीवुड के लोग इनमें से कुछ भी नहीं मानते। ना तो बेचारा डायरेक्टर बन पाया और ना ही एक्टर बन पाया।’