फूड इंफ्लुएंसर रजनी जैन उर्फ चटोरी रजनी के सिर पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनके 16 साल के बेटे तरण जैन का 17 फरवरी को रोड एक्सीडेंट में निधन हो गया है। इस खबर से उनके फैंस काफी दुखी हैं और इंटरनेट पर बेटे की शोक सभा का पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। रजनी जो हमेशा अपने कुकिंग वीडियो को लेकर इंटरनेट पर छाई रहती थीं, आज उनके बेटे की निधन की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

18 फरवरी को चटोरी रजनी के सोशल मीडिया हैंडल पर उनके बेटे तरण जैन के गुजर जाने का एक पोस्ट शेयर किया गया था। जिसे देखकर कोई यकीन नहीं कर पाया और सभी ने उस पोस्ट पर कमेंट किया कि वो ये नहीं मान सकते कि ऐसा हो गया है और यूजर्स को लग रहा था कि रजनी का अकाउंट का हैक हो गया है। मगर कुछ ही समय बाद नया पोस्ट आया।

बेटे की मौत के बाद रजनी ने सोशल मीडिया पर एक कमेंट किया और वो कमेंट उन्होंने अपने बेटे की एक पुरानी पोस्ट पर लिखा। जो था- ‘गुटुड़ी मम्मा नीड्स यू।’ इसका स्क्रीनशॉट इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।

पहली स्लाइड में तरण कुछ ट्रॉफी के साथ है और तस्वीर पर लिखा है, “8 अगस्त से 17 फरवरी 2025 तक।” दूसरी स्लाइड में तरण के निधन की खबर की पुष्टि हुई। 19 फरवरी को रजनी ने तरण की एक और तस्वीर शेयर की, जिसमें उनकी तस्वीर पर माला चढ़ी हुई है।

रजनी के फैंस पोस्ट पर ढेर सारे कमेंट्स कर रहे हैं और इस कठिन समय में उन्हें मजबूत रहने की सलाह दे रहे हैं। एक कमेंट उनके परिवार के करीबी का भी दिखा, जिसमें उन्होंने बताया कि रजनी का रो-रोकर बुरा हाल है और वो किसी से बात करने की हालत में भी नहीं हैं।

बता दें कि रजनी जैन, उर्फ चटोरी रजनी दिल्ली में रहती हैं और सबसे मशहूर फूड कंटेंट क्रिएटर्स में से एक हैं। सोशल मीडिया पर उनके फैंस की लंबी कतार है, इंस्टाग्राम पर उनके 620K फॉलोअर्स, YouTube पर 376K सब्सक्राइबर और फेसबुक पर 949K फॉलोअर्स हैं। रजनी जैन तब लाइमलाइट में आईं जब उन्होंने अपने पति के टिफिन को पैक करने की एक सीरीज निकाली, जिसमें वो कहती हैं, “देखें, आज मेरे पति के लंच बॉक्स में क्या है।”