Flipkart Original Show Backbenchers: महाराष्ट्र के बीड में अभिनेत्री रवीना टंडन, फिल्म निर्देशक फराह खान और हास्य कलाकार भारती सिंह के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। बता दें कि उन पर आरोप है कि एक टीवी कार्यक्रम के दौरान ईसाइयों की ‘धार्मिक भावनाएं आहत करने’का मामला शनिवार (28 दिसंबर) को महाराष्ट्र के बीड शहर में दर्ज किया गया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक स्थानीय एनजीओ चलाने वाले आशीष शिंदे ने शिवाजी नगर पुलिस थाने में आईपीसी की धारा 295 (धार्मिक भावनाएं आहत करने) के तहत मामला दर्ज कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
क्या है पूरा मामलाः अधिकारी ने बताया कि यह मामला मुंबई के मलाड पुलिस थाने में भेजा जा रहा है जिसके अधिकार क्षेत्र में आरोपी रहते हैं। शिंदे ने आरोप लगाया कि टंडन और अन्य लोगों ने फ्लिपकार्ट वीडियो ओरिजिनल के कार्यक्रम ‘बेकबैंचर्स’ में ईसाई समुदाय के धार्मिक ग्रन्थ बाइबल में दर्ज शब्द ‘हेलेलुइया’ को मजाकिया अंदाज में आपत्तिजनक तरीके से इस्तेमाल किया है।
Hindi News Today, 29 December 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
फराह खान ने टीम के ओर से मांगी माफीः फराह खान ने उनके और अन्य के खिलाफ अमृतसर पुलिस द्वारा इसी प्रकार का मामला दर्ज करने के बाद शुक्रवार को माफी मांगी थी। इसके बाद ट्वीट किया था, ‘मैं सभी धर्मों का सम्मान करती हूं और किसी का अपमान करने का मेरा कभी कोई इरादा नहीं है। पूरी टीम की ओर से मैं, रवीना टंडन, और भारती सिंह … हम माफी मांगते हैं।’
रवीना टंडन ने भी ट्वीट कर मांगी माफीः वहीं इस मामले में रवीना ने भी ट्वीट कर कहा, ‘मैंने ऐसा एक भी शब्द नहीं कहा जिसके किसी धर्म के अपमान के तौर पर देखा जाए। हम तीनों का इरादा किसी का अपमान करना नहीं था, लेकिन यदि हमने ऐसा किया है तो मैं आहत हुए लोगों से दिल से माफी मांगती हूं।’