‘हेरा फेरी’, ‘फिर हेरा फेरी’ के बाद अब दर्शक Hera Pheri 3 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और लंबे समय से चर्चा हो रही है कि फिल्म का तीसरा पार्ट जल्द आ सकता है। मगर इस फिल्म के राइट्स को लेकर प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला और Eros के बीच विवाद चल रहा था जो अब खत्म हो गया है और अब जल्द ही दर्शकों को अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की तिकड़ी देखने को मिल सकती है।
फिरोज नाडियाडवाला का इरोज इंटरनेशनल के साथ लंबे समय से विवाद चल रहा था जो अब निपट गया है। अब निर्माता फिरोज नाडियाडवाला ने भुगतान करने के बाद आखिरकार ‘हेरा फेरी’ सहित अपनी कई फिल्मों के राइट्स वापस ले लिए हैं पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक नाडियाडवाला ने हाल ही में अपना कर्ज चुकाया और अदालत से नो ड्यू सर्टिफिकेट हासिल किया है। जिसके बाद उन्हें अब अपनी फिल्मों के राइट्स पाने की अनुमति मिली है।
बता दें कि कई सालों में नाडियाडवाला ने ‘हेरा फेरी’, ‘आवारा पागल दीवाना’, ‘फिर हेरा फेरी’, ‘वेलकम’ और ‘आन’ जैसी फिल्में बनाई हैं। लेकिन इरोज ने फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ , ‘आवारा पागल दीवाना 2’ और ‘वेलकम’ फ्रेंचाइजी को लेकर फिरोज खान को पब्लिक नोटिस जारी किया था। जिसमें कहा गया था कि इन फिल्मों के इंटलेक्चुअल राइट्स इरोज इंटरनेशनल मीडिया के पास है। नोटिस में ये भी कहा गया था कि फिरोज को फिल्मों के राइट्स वापस हासिल करने के लिए इरोज को 60 करोड़ का भुगतान करना होग।
फैंस ने लंबे समय से Hera Pheri के तीसरे पार्ट का इंतजार किया है। अब जब ये लीगल बैटल खत्म हो गई है तो फैंस को उम्मीद है कि उन्हें ये कॉमेडी फिल्म जल्द देखने को मिल सकती है। ये फिल्म केवल फिरोज ही नहीं बल्कि अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल के लिए भी बड़ी फिल्म है। इस फिल्म में तीनों के किरदार काफी अलग और अपने आप में खास थे।
बता दें कि ‘हेरा फेरी 3’ के अलावा फिरोज नाडियाडवाला ‘वेलकम टू द जंगल’ फिल्म पर भी काम कर रहे हैं, ये Welcome फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है। फिल्म की 70% शूटिंग पूरी हो चुकी है और ये फिल्म 2025 में रिलीज हो सकती है।