बॉलीवुड के मशहूर सिंगर उदित नारायण की बिल्डिंग में आग लग गई। इस घटना में उनके पड़ोसी की मौत हो गई है। जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक 6 जनवरी को मुंबई के शास्त्री नगर में मौजूद बिल्डिंग ‘स्काईपैन’ अपार्टमेंट में आग लग गई। इसी बिल्डिंग में उदित नारायण अपने परिवार के साथ रहते हैं। आग ने इतना भयानक रूप लिया कि उनके पड़ोसी की झुलसकर मौत हो गई। पत्रकार विक्की ललवानी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके इस दुर्घटना की जानकारी दी है।
सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करते हुए पत्रकार ने बताया कि अंधेरी के शास्त्री नगर में उदित नारायण की बिल्डिंग स्काईपैन अपार्टमेंट 6 जनवरी को रात 9.15 बजे आग की लपटों में घिर गई। दूसरी विंग में 11वीं मंजिल पर रहने वाले उदित नारायण के पड़ोसी राहुल मिश्रा आग में बुरी तरह से झुलस गए और कोकिलाबेन अस्पताल ले जाते वक्त उनकी मौत हो गई। फ्लैट में मौजूद उनके रिश्तेदार रौनक मिश्रा को भी गंभीर चोटें आई हैं।
फायर ब्रिगेड हेडक्वार्टर ने कन्फर्म की एक मौत
बायकुला में मुंबई फायर ब्रिगेड मुख्यालय ने कन्फर्म किया है कि इस दुर्घटना में एक मौत हुई है। उनका कहना है कि शायद ये हादसा राहुल मिश्रा के फ्लैट में शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ। हालांकि, घटनास्थल पर मौजूद एक व्यक्ति ने बताया कि परिवार ने एक दीया जलाया था जिसकी लौ ने पास के पर्दों को अपनी चपेट में ले लिया।
Bigg Boss 18: ‘टिकट टू फिनाले’ के लिए शो को मिले 2 दावेदार, नाम जानकर दर्शक हैरान
मदद के लिए भागीं राहुल मिश्रा की पत्नी
बिल्डिंग में आग लगी तो राहुल मिश्रा की पत्नी मदद के लिए चिल्लाते हुए नीचे भागीं, जिसके बाद चौकीदार फ्लैट में पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और आग ने विकराल रूप ले लिया था। आग में झुलसकर उनके पति की मौत हो गई।
शान की बिल्डिंग में भी लगी थी आग
हाल ही में सिंगर शान की बिल्डिंग में भी आग लग गई थी। आग रात को 12.30 बजे के करीब सातवीं मंजिल पर लगी थी। 1 बजे उनकी नींद खुली तो उन्हें छत पर जाने को कहा गया, लेकिन छत बंद थी और धुआं बढ़ रहा था उसके बाद वो अपने एक पड़ोसी के घर 14वीं मंजिल पर रुके। उस बिल्डिंग की आग बुझाने में फायर ब्रिगेड को ढाई घंटे लगे थे।