सनी देओल और रणदीप हुड्डा की फिल्म ‘जाट’ को लेकर विवाद बढ़ गया है। फिल्म के एक सीन पर ईसाई समुदाय ने विरोध जाहिर किया था और प्रदर्शन किया था अब एक्टर्स के खिलाफ FIR दर्ज हो गई है। पंजाब के जालंधर में सनी देओल और रणदीप हुड्डा के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। ईसाई समुदाय फिल्म के चर्च सीन को लेकर गुस्से में हैं।

क्यों ‘जाट’ फिल्म को लेकर नाराज है ईसाई समुदाय?

10 अप्रैल को सिनेमाघरों में सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ रिलीज हुई जिसमें रणदीप हुड्डा निगेटिव रोल में हैं। वो इस फिल्म में राणा तु्ंगा के रोल में है जो खुद की तुलना रावण से करता है। फिल्म के एक सीन में राणा तुंगा चर्च में जाता है और ईसा मसीह की जगह खड़ा हो जाता है, वो वहां मौजूद क्रॉस का भी गलत इस्तेमाल करता है, जिसकी वजह से ईसाई समुदाय नाराज है। उन्होंने फिल्म को लेकर विरोध प्रदर्शन भी किया था और अब FIR दर्ज हो गई है। जालंधर के सदर थाने में जाट के एक्टर सनी देओल, रणदीप हुड्डा के साथ विनीत कुमार सिंह, निर्देशक गोपी चंद मालिनेनी और निर्माता नवीन मालिनेनी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

जाट का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

सनी देओल की ‘जाट’ फैंस को पसंद आ रही है लेकिन अब फिल्म की कमाई पर असर पड़ने वाला है। आज 18 अप्रैल को सनी देओल की केसरी रिलीज हो गई है, ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर जाट की कमाई पर असर पड़ सकता है। यहां पर केसरी का रिव्यू पढ़ सकते हैं। जाट ने पहले दिन 9.5 करोड़ की ओपनिंग की थी। गुरुवार को फिल्म ने 4 करोड़ का बिजनेस किया और जाट की अब तक की कुल कमाई 61.50 करोड़ हो गई है। फिल्म 100 करोड़ के बड़े बजट में बनी थी इसलिए फिल्म को हिट होने के लिए अभी बहुत मेहनत करनी होगी। सनी देओल ने इस फिल्म के लिए कितनी फीस ली है यहां क्लिक करके देख सकते हैं।

जाट 2 का ऐलान

सनी देओल स्टारर जाट जहां बॉक्स ऑफिस पर हिट तक पहुंचने से काफी पीछे है वहीं सनी देओल ने इस फिल्म के दूसरे पार्ट का भी ऐलान कर दिया है। सोशल मीडिया पर जाट 2 का पहला पोस्टर शेयर करते हुए सनी देओल ने ऐलान किया कि अब जाट नए मिशन पर निकलेगा। यहां क्लिक करके आप सनी देओल का पोस्ट देख सकते हैं।

यहां देखें जाट का मूवी रिव्यू