सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है और फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यूज भी मिल रहे हैं। फिल्म देखकर आपको सनी देओल की 90s की फिल्में याद आ जाएंगी, कहीं आपको घायल तो कहीं घातक की झलक दिखेगी। फिल्म गदर 2 की सफलता के बाद सनी देओल की डिमांड और फीस दोनों ही बढ़ गई है। गदर 2 के बाद सनी ने बॉर्डर 2, जाट, नितेश तिवारी की रामायण और लाहौर 1947 जैसी फिल्में साइन की। सनी देओल ने जब गदर 2 साइन की थी तब उन्होंने फीस के तौर पर 8 करोड़ रुपये लिए थे। वहीं जाट के लिए सनी देओल ने अपनी फीस 6 गुना बढ़ा दी है।

जाट की अच्छी हाइप है और इस फिल्म के लिए सनी देओल ने 50 करोड़ रुपये फीस ली है। पत्रकार सुभाष के झा के मुताबिक जाट फिल्म के लिए प्रोड्यूसर्स ने सनी देओल को 50 करोड़ की फीस दी है। गदर 2 की सफलता का क्रेज ही है कि सनी देओल की फीस इतनी बढ़ गई है।

Jaat Vs Good Bad Ugly Collection Day 1: सनी देओल की ‘जाट’ या अजित कुमार की ‘गुड बैड अग्ली’ ओपनिंग डे पर किसने मारी बाजी, जानें पहले दिन का कलेक्शन

रणदीप हुड्डा की फीस

किस्सा टीवी में छपी खबर के मुताबिक इस फिल्म में विलेन राणा तुंगा का रोल निभाने के लिए रणदीप हुड्डा ने 5-7 करोड़ रुपये लिए हैं। वहीं विनीत कुमार सिंह और जगपति बाबू ने 1-2 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं। राम्या कृष्णन फिल्म में प्रेसीडेंट के रोल में हैं और 70 लाख रुपये लिए हैं। सैयामी खेर ने पुलिस के रोल के लिए 1 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं। रेजीना कैसेंड्रा ने राणा तुंगा की वाइफ के रोल के लिए 80-90 लाख रुपये चार्ज किए हैं।

फिल्म में एक्शन और सनी देओल के काम की जहां तारीफ हो रही है वहीं फिल्म में दिखाई गई हिंसा को लेकर सवाल उठ रहे हैं। यहां क्लिक करके पढ़ें जाट का मूवी रिव्यू।

यहां देखें जाट का मूवी रिव्यू