‘द कश्मीर फाइल्स’ निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज किया गया है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है।
फिल्ममेकर अपनी फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। इसी बीच हाल ही में दिए इंटरव्यू में विवेक अग्निहोत्री ने बताया कि वह ‘महाभारत’ पर फिल्म बनाने के बारे में सोच रहे हैं। इसी के साथ उन्होंने कहा कि दूसरे लोग ‘रामायण’ जैसी फिल्में बॉक्स ऑफिस के लिए बना रहे हैं, लेकिन मैं यह लोगों के लिए बनाना चाहता हूं।
महाभारत पर फिल्म बनाने को लेकर क्या बोले फिल्ममेकर
विवेक रंजन अग्निहोत्री ने हाल ही में टाइम्स नाऊ को दिए इंटरव्यू में कहा कि “पता नहीं एकदम से कहा से ऐसी खबरें उठने लगी हैं कि मैं ‘महाभारत’ पर फिल्म बनाने जा रहा हूं। लेकिन तब ऐसा कुछ नहीं था। हालांकि जब मैंने लोगों की बातें सुनी तो मुझे लगा कि क्यों नहीं? मैंने अपनी पूरी जिंदगी रामायण और महाभारत पढ़ने, उनके बारे में रिसर्च करने और उनमें कही गई बातों को समझने में लगा दी तो फिर इस पर फिल्म क्यों नहीं बना सकता। अगर मैं रामायण पर फिल्म पर बनाऊंगा तो माइथोलॉजिकल की तरह बनाऊंगा। मुझे अगर ये बनानी ही है तो हिस्ट्री की तरह बनाऊंगा।”
मैं लोगों के लिए बनाऊंगा
विवेक अग्निहोत्री ने आगे कहा कि “दूसरे लोग बॉक्स ऑफिस के लिए कुछ भी बना रहे हैं, लेकिन मैं इसे लोगों के लिए बनाने जा रहा हूं। बाकी लोगों ने अर्जुन, भीम और बाकियों को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाने के लिए बनाया है, जबकि मेरे लिए महाभारत धर्म और अधर्म के बीच की लड़ाई है।”
विवेक अग्निहोत्री वर्कफ्रंट
फिल्ममकेर के वर्कफ्रंट की बात करें तो ‘द वैक्सीन वॉर’ का टीजर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में नाना पाटेकर और पल्लवी जोशी लीड रोल में हैं। यह फिल्म 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके अलावा उनकी डॉक्यू सीरीज ‘द कश्मीर फाइल्स अनरिपोर्टेड’ ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज हुई है। इसके अलावा वह ‘द दिल्ली फाइल्स’ पर भी काम कर रहे हैं।
