Ashoke Pandit: फिल्ममेकर अशोक पंडित सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। आए दिन किसी न किसी ट्वीट के जरिए वह चर्चा में बने रहते हैं। इस बार वो कांग्रेस लीडर रणदीप सुरजेवाला और जयवीर शेरगिल पर तंज कसने के लिए चर्चा में हैं। हाल ही में जयवीर ने अपने सोशल मीडिय अकाउंट पर एक फोटो शेयर किया जिसमें वो रणदीप सुरजेवाला के साथ मिलते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ शेरगिल ने  लिखा, ‘लॉकडाउन के तीन महीने बाद आप से मिलकर अच्छा लगा रणदीप सुरजेवाला’ इस फोटो में दोनों में से न तो कोई सोशल डिस्टेंसिंग मेनटेन करता हुआ दिख रहा है और न ही किसी ने मास्क लगा रखा था।

इस फोटो को देख कर अशोक पंडित भड़क गए और उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘न सोशल डिस्टेंसिंग दिखाई दे रही है और न ही मास्क पहना है। नरेंद्र मोदी ने बोला है, इस लिए उसका उल्टा करेंगे। आखिर राहुल बाबा के ही चमचे हैं न? अशोक पंडित के इस ट्वीट के बाद लोग भी मज़े लेते दिख रहे हैं। एक यूज़र ने लिखा, ‘राम मिलाई जोड़ी है’ वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा, ‘ये सर कांग्रेसी हैं इन्हें आप जितना भी समझाएं ये मानने वाले नहीं हैं। राष्ट्र की बात हो या किसी व्यक्ति विशेष की इन्हें हमेशा अपने ही मन की करनी है। रही बात बीजेपी की तो ये लोग उनके इस कदर विरोधी हैं कि अगर बीजेपी वाले गलती से राहुल गांधी जिंदाबाद कह दें तो ये लोग मुर्दाबाद बोले।’

गौरतलब है कि ये पहला मौका नहीं है जब अशोक पंडित ने कांग्रेस पर हमला बोला है। वो इससे पहले भी जब राहुल गांधी ने लद्दाख मुद्दे पर प्रधानमंत्री से जवाब मांगा था तो उनपर तीखा हमला किया था। राहुल ने प्रधानमंत्री से जवानों के शहीद होने पर सवाल पूछते हुए एक वीडियो शेयर किया था। जिसके बाद अशोक ने लिखा, ‘जिस मां – बेटे की जोड़ी ने देश को सिर्फ़ लूटा वो आज हमारे प्रधानमंत्री से सच सुनना चाहते हैं। यह वो लोग हैं जिनको सच झूठ लगता है और झूठ सच ! क्यूोंकि ज़िंदगी भर सिर्फ़ झूठ ही बोला है।

बता दें अशोक पंडित सोशल मीडिया पर सरकार का विरोध करने वाले लोगों को अक्सर करारा जवाब देते नज़र आते हैं। हाल ही में अशोक पंडित का एक ट्वीट काफी वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने अरविंद केजरीवाल सरकार को जमकर लताड़ लगाई थी। दरअसल हाल ही में आप नेता आतिशी ने दिल्ली में बनाए गए सरदार पटेल कोविड सेंटर का क्रेडिट दिल्ली सरकार को दिया। जिसके बाद अशोक पंडित गुस्सा गए।