फिल्ममेकर अशोक पंडित सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वो आए दिन अपने ट्वीट्स के जरिए तमाम सामाजिक मुद्दों पर अपनी राय वय्क्त करते रहते हैं। हाल ही में आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने ट्वीट कर अरविंद केजरीवाल की तारीफ करते हुए नरेंद्र मोदी सरकार पर तंज कसा, उन्होंने एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘सरदार पटेल को सच्ची श्रद्धांजलि क्या है – वैश्विक महामारी के समय भारत की सबसे बड़ी चिकित्सा सुविधा! यह वह भारत है जिस पर सरदार पटेल को गर्व होगा। वो नहीं, जहां अरबों रुपये प्रतिमाओं पर बर्बाद होते हैं।’
आप लोग मानसिक तौर पर बीमार हो ! जब आप से कुछ नहीं हो पाया तो भीक का कटोरा लेकर @AmitShah जीं के पास गए ! अब जब केन्द्र सरकार ने पूरा अपने कंट्रोल में लेकर एक इन्फ़्रस्ट्रक्चर खड़ा किया तो उनको गलियाने लगे ! पीठ पर छुरा भोंकना तो आपका चरित्र है ! https://t.co/j7vE5ssA36
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) June 27, 2020
‘आप’ नेता आतिशी का ये ट्वीट अशोक पंडित को रास नहीं आया और उन्होंने इसे रीट्वीट करते हुए अपनी भड़ास निकाली। उन्होंने लिखा, आप लोग मानसिक तौर पर बीमार हो! जब आप से कुछ नहीं हो पाया तो भीख का कटोरा लेकर अमित शाह जी के पास गए। अब जब केन्द्र सरकार ने पूरा अपने कंट्रोल में लेकर एक इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा किया तो उनको गलियाने लगे। पीठ में छुरा भोंकना तो आपका चरित्र है।’ दरअसल देश की राजधानी दिल्ली के भाटी माइंस इलाके में राधा स्वामी सत्संग व्यास केंद्र को अब सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर बनाया गया है। नए नाम और काम के साथ अब ये सत्संग सेंटर चालू है। यहां कोविड पॉजिटिव मरीजों को आइसोलेट किया जा सकेगा।
गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल सरकार ने हाल ही में गृह मंत्री अमित शाह से कोविड 19 के लिए ITBP के डॉक्टर्स और नर्सेस की मदद मांगी थी। अशोक पंडित के ट्वीट के बाद यूजर्स भी जमकर ‘आप’ नेता को ट्रोल करते दिख रहे हैं। एक यूजर ने ट्रोल करते हुए लिखा, ‘दिल्ली सरकार सिर्फ प्रवासी मजदूरों को भगा सकती है और दंगे करा सकती है अस्पताल नहीं बनवा सकती।’ वहीं एक अन्य यूजर ने ट्रोल करते हुए लिखा, अरविंद केजरीवाल को क्रेडिट लेने की इतनी जल्दी थी कि सरदार वल्लभ भाई पटेल का कद छोटा कर दिया।’
बता दें ये पहला मौका नहीं है जब फिल्ममेकर अशोक पंडित किसी मुद्दे पर मुखर होकर अपनी बात रखते हुए नज़र आए हैं। हाल ही में उन्होंने अपने ट्वीट में जम्मू कश्मीर सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा था ‘ यह काफी शॉकिंग बात है कि जम्मू और कश्मीर सरकार आतंकियों के बच्चों को स्कॉलरशिप दे रही है। लेकिन कश्मीरी पंडितों के बच्चों को रिफ्यूजी कैंप्स में रहना पड़ रहा है।’