फिल्ममेकर अशोक पंडित (Ashoke Pandit) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। अशोक बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं। इस बार अशोक पंडित ने ट्वीट करते हुए राजनीतिक विश्लेषक आशुतोष (Ashutosh) पर तंज कसा है। अशोक पंडित ने आशुतोष और पत्रकार रोहित सरदाना (Rohit Sardana) का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘उस थप्पड़ की गूंज इनको अब तक सुनाई दे रही होगी। रोहित सरदाना इनको याद दिलाने के लिए शुक्रिया।’

दरअसल रोहित सरदाना के शो दंगल में आए राजनीतिक विश्लेषक आशुतोष का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में आशुतोष ने बोलने की आजादी को लेकर अपनी राय रखी। इसी के दौरान आशुतोष ने एंकर रोहित सरदाना को पीएम नरेंद्र मोदी से सवाल पूछने की चुनौती दी। जिसका जवाब देते हुए रोहित सरदाना ने कहा, ‘मैं आपका प्रशंसक रहा हूं। बोलने की आजादी को लेकर आज आप सवाल कर रहे हैं लेकिन आप वो आदमी हैं जिसको एक नेता ने थप्पड़ मार दिया था।’

अशोक पंडित के इस ट्वीट पर यूजर्स जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘सरदाना जी को माफी मांगनी चाहिए ।आशुतोष जी की खुलेआम बेइज्जती अपमानजनक है। इस तरह का व्यवहार एक वरिष्ठ पत्रकार के साथ घोर निंदनीय है। पता नहीं अब उर्मिलेश क्या क्या लिखेंगे?’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘नेता की गलती नही रही होगी इनके कुकर्मो के कारण ही मारा होगा। इनके ट्वीट पढ़िए सिवाय गाली के और कुछ लोग रिप्लाई नही करते। थप्पड़ नही मारना चाहिये उसकी निंदा करता हूं।’

बता दें कि इससे पहले अशोक पंडित का एक ट्वीट काफी वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने नक्सलवाद के लिए नेहरू परिवार को जिम्मेदार ठहराते हुए लिखा था कि, ‘भक्त अंधे हैं, ठीक है। मगर नेहरू खानदान की चप्पल चाटने वालों जरा आजादी की ‘किताब के पन्ने पलटकर देखो, पता चलेगा वो खानदान कितनी शरीफ है। साथ साथ में माननीय आंबेडकर जी की लिखी हुई किताबें भी पढ़ो । तब सर पिटोगे।’