फिल्म एक्ट्रेस पूजा भट्ट, कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल हुईं। 2 नवंबर को पूजा भट्ट यात्रा के 56वें दिन इस यात्रा का हिस्सा बनीं। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। फिल्ममेकर अशोक पंडित ने यात्रा में शामिल होने को लेकर पूजा भट्ट के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए कटाक्ष किया।

उन्होंने ट्विटर पर इस यात्रा की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,”पूजा भट्ट- अगर आपके परिवार का आशीर्वाद न होता तो मेरा भाई #RahulBhatt आतंकवादी डेविड हेडली के साथ दोस्ती के लिए जेल में होता। राहुल गांधी-अगर आपके पिताजी 26/11 के हमले को हिंदू आतंक की ओर नहीं मोड़ते। शुक्रिया!” अशोक पंडित के ट्वीट पर तमाम लोगों ने प्रतिक्रिया दी है।

आईडी नाम के ट्विटर हैंडल से कमेंट किया गया,”मुझे समझ नहीं आता कि अगर कांग्रेस ने राहुल भट्ट को बचाया तो केंद्र सरकार बीते 7 सालों से क्या कर रही है। हमें पता है दोषी कौन है लेकिन एक्शन नहीं लेते। क्यो?” अन्य यूजर ने लिखा,”आप अपने अंदर इतना जहर लेकर कैसे रह लेते हैं? हाहाहा!”

बता दें कि पूजा भट्ट ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर इस यात्रा की तस्वीरें शेयर की है। जिसमें वो राहुल गांधी के साथ लोगों की भीड़ के बीच चलती दिख रही हैं। कैप्शन में भट्ट ने बताया कि वो 10.5 किलोमीटर तक पैदल चली हैं। इस पोस्ट पर तमाम लोगों ने उनकी सहारना की तो वहीं कुछ ने खिंचाई की है।

गौरतलब है कि राहुल गांधी ने 7 सितंबर को ‘भारत जोड़ा यात्रा’ तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू की थी। जिसमें नेता से लेकर कई अभिनेता भी शामिल हुए। पूजा भट्ट भी उनमें से एक हैं। इनके अलावा साउथ एक्ट्रेस पूनम कौर ने भी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने भी राहुल गांधी की इस यात्रा की तारीफ की। उन्होंने ट्विटर पर इसका समर्थन करते हुए पोस्ट लिखा था। जिसपर लोगों ने एक बार फिर उन्हें ट्रोल किया था।