बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस जया बच्चन हमेशा चर्चा में रहती हैं। अमिताभ बच्चन की वाइफ उस समय अपने गुस्से पर काबू नहीं कर पाती हैं, जब वह पैपराजी देख लेती हैं। अक्सर उन्हें पैपराजी को डांटते और समझाते हुए भी देखा गया है। हाल ही में एक्ट्रेस ने खुद बताया कि वह मीडिया का सम्मान करती हैं, लेकिन पैपराजी के लिए उनकी राय थोड़ी अलग है। हिंदी सिनेमा की चर्चित अभिनेत्री का यह बयान वायरल हो गया और अब फिल्ममेकर अशोक पंडित ने नोट शेयर करते हुए उनकी टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दी है।
जया बच्चन ने ‘वी द वुमेन इवेंट’ में पैपराजी को लेकर किए सवाल पर अपनी राय पेश की। एक्ट्रेस ने इस बारे में कहा, मीडिया के साथ मेरा रिश्ता काफी अच्छा है, क्योंकि मैं मीडिया की देन हूं। मेरे पिता पत्रकार थे और मैं खुद मीडिया का सम्मान करती हूं। लेकिन पैपराजी के साथ मेरा कोई रिश्ता नहीं है। ये लोग कौन हैं? क्या ये ट्रेंन्ड होते हैं या पढ़े-लिखे होते हैं?
एक्ट्रेस ने अपनी बात पूरी करते हुए कहा, ‘ये जो लोग हाथ में फोन लेकर घूमते हैं, इन्हें लगता है कि ये किसी की भी तस्वीर ले सकते हैं और किसी को कुछ भी बोल सकते हैं।’
फिल्ममेकर और सोशल एक्टिविस्ट अशोक पंडित के निशाने पर जया बच्चन आ गई हैं। उन्होंने सीनियर एक्ट्रेस के पैपराजी पर दिए बयान की आलोचना की है। उनका कहना है कि जया जी के बयान से घमंड की बू आती है।
अशोक पंडित ने एक नोट शेयर करते हुए कहा, किसी भी तरह की एग्रेसिव कवरेज की आलोचना करना सही बात है, लेकिन किसी प्रोफेशन को नीचा दिखाना बिल्कुल सही नहीं है। ऐसा करना एक दिग्गज एक्ट्रेस और सांसद के लिए शोभा नहीं देता।
उन्होंने पैपराजी का पक्ष लेते हुए आगे कहा, ‘ये मेहनती लोग होते हैं, जो सिर्फ अपना काम कर रहे होते हैं। कई बार सितारों और उनकी पीआर टीम्स की ओर से उन्हें बुलाया जाता है। ऐसे में इस पूरे पेशे को गलत ठहराना बिल्कुल सही नहीं है। अगर जया बच्चन को पैपराजी कल्चर से इतनी ज्यादा परेशानी है, तो उन्हें बाहर गुस्सा निकालने से पहले अपने अंदर झांकने की जरूरत है।’
