देशभर में कल से कोरोना वैक्सीनेशन ड्रिल शुरू हो गई है।‌ वहीं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए उनकी वैक्सीन लगवाने से इंकार कर दिया। अखिलेश यादव का यह बयान बेहद चर्चा में है। अब फिल्ममेकर अशोक पंडित ने इस बयान को लेकर अखिलेश यादव पर निशाना साधा है।

अशोक पंडित ने ट्वीट करते हुए लिखा है,’ राज पाठ छीन जाने के बाद यह भाई साहब भंवरा गए हैं ! इसलिए इधर उधर की बातें कर रहे हैं ! अरे भाई आपको वैक्सीन नहीं लेना है तो मत लीजिए कोई ज़बरदस्ती नहीं करेगा !’ अशोक पंडित के इस ट्वीट पर यूजर्स की तरह-तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही हैं।

अजय सिंह बब्लू ने ट्वीट करते हुए कहा है,’आस्ट्रेलिया जाहिलता का प्रमाणपत्र लेने गया था ? कांग्रेस गली-गली में पाकिस्तान बनवाने वालों के लिए खोल कर रखी है ?’ पंकज भारमोरिया नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा है,’इसकी गवर्नमेंट तो अब वापस नहीं आएगी। तो ये बेचारा बिना वैक्सीन के ही रहेगा। राहुल गांधी तो इटली जाकर लगवाकर आ गया।’

अभिषेक शुक्ला नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा है,’जिससे पार्टी पर जल्दी कब्जा हो जाए इसलिए अपने ही बाप को बाहर कर दिया हो वो लाखों लोगों की जान भी दांव पर लगा सकता है।’ सौरभ लखनवी नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा है,’इन्हें साइकिल छाप वैक्सीन का इंतज़ार है।’ कृष्ण कुमार गुप्ता नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा है,’इनका बस चले तो यह रोटी भी मुंह से न खाएं क्योंकि मोदीजी मुंह से रोटी खाते हैं।’ आशीष कुमार शर्मा नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा है,’ऐसी बातें सुनकर लगता है कि अपना देश और प्रदेश कितने असुरक्षित हाथों में था ? जागो जनता जागो…..!’

बंटी जाट नाम के ट्विटर यूजर ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए लिखा है,’अरे टीपू भईया, ये वैक्सीन क्यों लगवाएंगे ये तो टोटी चोरी करेंगे। टीपू तुम्हारी उत्तरप्रदेश में कभी सरकार बनेगी यह बात तो दिमाग से निकाल दो क्योंकि उत्तरप्रदेश की बहुसंख्यक जनता तुम्हारे जैसे तुष्टिकरण करने वाले नेता को बर्दाश्त नहीं कर सकती। अब जगह-जगह टोटी चोरी करो यही सही रहेगा।’