फिल्म द केरल स्टोरी अपनी रिलीज के पहले से ही लगातार विवादों में घिरी हुई है। फिल्म की कहानी केरल की चार लड़कियों के धर्मांतरण पर आधारित है, जिसके चलते बहुत से लोग इसको रिलीज करने के विरोध में थे। लेकिन विरोध के बीच सिनेमाघरों रिलीज हुई फिल्म द केरल स्टोरी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। लोगों को फिल्म की कहानी काफी पसंद आ रही है।
हालांकि रिलीज के बाद भी फिल्म पर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को चेन्नई सहित तमिलनाडु के कई मल्टीप्लेक्सों ने ‘द केरल स्टोरी’ की स्क्रीनिंग बंद करने का फैसला किया। इससे पहले फिल्म को रोकने के लिए कोर्ट का भी सहारा लिया गया। हालांकि कोर्ट ने इस पर रोक लगाने से मना कर दिया था। तब से ही देश में दो पक्ष सामने आ गए हैं। जहां एक पक्ष ने फिल्म को प्रोपेगेंडा बताते हुए कहा है कि यह फिल्म समाज को भड़काने का काम करेगी।
तो वहीं दूसरा पक्ष इस फिल्म को देश की महिलाओं के लिए जरूरी बता रहे हैं। इसी बीच बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने फिल्म फिल्म को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि फिल्म में एक नए तरीके के आतंकवाद को दिखाया गया है। जिस पर सोशल मीडिया पर राजनीति शुरू हो गई है। अब इस मुद्दे पर जाने माने फिल्म मेकर अशोक पंडित ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
पत्रकार पर बिफरे अशोक पंडित
दरअसल पत्रकार मोहम्मद जुबैर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘भाजपा पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा चुनाव ने कर्नाटक में आयोजित प्रोपेगेंडा फिल्म द केरल स्टोरी की स्क्रीनिंग में हिस्सा लिया। क्योंकि हाल के जनमत सर्वेक्षणों के बाद, वे जानते हैं कि कर्नाटक में अपना वोट शेयर बढ़ाने के लिए डर पैदा करना ही एकमात्र तरीका है।’ इस पर अशोक पंडित ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि ‘तू भी देख ले कुछ अक्ल आ आएगी। हमे पता है की पहले कश्मीर फाइल्स ने और अब द केरल स्टोरी ने आपकी गैंग को बर्बाद कर दिया है।’
अशोक पंडित ने विवेक अग्निहोत्री से कही यह बात
वहीं इस फिल्म को प्रोपेगेंडा बताए जाने पर विवेक अग्निहोत्री ने भी ट्वीट करते हुए लिख कि ‘खुली चुनौती: चूंकि एक कथित पत्रकार के रूप में आपने द कश्मीर फाइल्स का उल्लेख किया है, इसलिए मैं आपको खुली चुनौती देता हूं कि आप मेरे साथ एक पॉडकास्ट करें और साबित करें कि कौन सा फ्रेम,डायलॉग, शॉट, सीन या FACT सच नहीं है? दोस्तों, तब तक के लिए कृपया उनसे इस आतंकवादी प्रायोजित प्रोपेगेंडा को रोकने के लिए कहें।’
इस पर अशोक पंडित ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि ‘दोस्त इन दोनों फ़िल्मों से इनके पूरे इको सिस्टम को बहुत बड़ा घाव लगा है जिसका इनके पास कोई इलाज नहीं है। इनके आका बाहर से इनको रोज़ हड़काते है । पैसे जो लिए हैं।’