दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर 9 विपक्षी नेताओं ने पीएम मोदी को एक चिट्ठी लिखी है। इन नेताओं में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी शामिल हैं। चिट्ठी में लिखा है कि मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी यह दिखाती है कि भारत एक लोकतांत्रिक देश से निरंकुशता में तब्दील हो गया है।

विपक्षी नेताओं ने पीएम को पत्र लिखकर केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया है। इसी बीच आम आदमी पार्टी ने राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने ट्विटर पर लिखा कि भाजपा सरकार द्वारा सीबीआई-ईडी का दुरुपयोग कर विपक्ष को कुचलने का प्रयास हो रहे है। इस पर फिल्ममेकर अशोक पंडत ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। फिल्ममेकर ने मनीष सिसोदिया की तुलना कलाब से करते हुए कहा है कि शराब माफियाओं को बचाने का प्रयास किया जा रहा है।

राघव चड्ढा के ट्वीट पर अशोक पंडित की प्रतिक्रिया

दरअसल राघव चड्ढा ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि ‘भाजपा सरकार द्वारा सीबीआई-ईडी का दुरुपयोग कर विपक्ष को कुचलने का प्रयास हो रहे है। देश के 9 बड़े विपक्षी नेताओं ने प्रधानमंत्री जी को पत्र लिख मनीष सिसोदिया जी की गिरफ़्तारी और इस गंदी राजनीति के ख़िलाफ़ अपना विरोध दर्ज किया है।’

इस पर अशोक पंडित ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि ‘ठीक इसी तरह देश के बुद्धिजीवियों ने, नेताओं ने ,अर्बन नक्सलियों ने और देश के पत्रकारों ने अजमल कसाब और याकूब मेमन जैसे कुख्यात आतंकवादिओं को फांसी नहीं देने के लिए पत्र लिखा था। अब शराब माफिया को बचाने के लिए लिख रहे हैं। इस डर से की कहीं इनका भी नंबर ना लग जाए।’

किस-किस ने लिखी पीएम को चिट्ठी

बता दें कि बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल, BRS चीफ के चंद्रशेखर राव, पंजाब के CM भगवंत मान, राजद नेता तेजस्वी यादव, नेशनल कॉन्फ्रेंस लीडर फारूक अब्दुल्ला, राकांपा चीफ शरद पवार, शिवसेना ठाकरे ग्रुप के चीफ उद्धव ठाकरे, सपा चीफ अखिलेश यादव। ये वो नेता हैं जिन्होंने पीएम को चिट्ठी लिखी है।

गौरतलब है कि शिक्षा विभाग सहित दिल्ली सरकार में 18 विभाग संभाल रहे मनीष सिसोदिया को कथत शराब घोटाले के मामने में 26 फरवरी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के बाद सिसोदिया ने इस्तीफा दे दिया था।