बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र दुनिया को अलविदा कह जा चुके हैं। 24 नवंबर, 2025 को उन्होंने अपने जुहू स्थित घर में अंतिम सांस ली। एक्टर का इलाज घर में चल रहा था। एक्टर 8 दिसंबर को अपना 90वां जन्मदिन मनाने वाले थे। हिंदी सिनेमा की ही-मैन के निधन पर सिनेमा लवर्स से लेकर दिग्गज कलाकारों ने शोक प्रकट किया। इस बीच एक फिल्ममेकर का बयान चर्चा में आ गया है, जिसमें उन्होंने बताया कि आखिरी समय में धर्मेंद्र जी का हाल कैसा था?
फिल्ममेकर अनिल शर्मा किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। देओल परिवार के साथ उनका रिश्ता काफी पुराना है। जब धर्मेंद्र स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना कर रहे थे, तो अनिल उनसे मुलाकात करने पहुंचे थे और अब उन्होंने खुलासा किया कि अंतिम दिनों के दौरान एक्टर की हालत कैसी थी।
विक्की लालवानी से बातचीत करते हुए अनिल शर्मा ने खुलासा किया कि वह धर्मेंद्र से मुलाकत करने उनके घर पहुंचे थे। एक्टर रिकवर हो रहे थे। वह अपनी आंखें खोल लेते थे और अपने हाथ भी खुद हिला लेते थे। डॉक्टरों का कहना था कि धर्मेंद्र जी स्ट्रॉन्ग आदमी थे।
यह भी पढ़ें: धर्मेंद्र की ये एक करीबी चीज विरासत में चाहती हैं अहाना देओल? खुद बताई थी इसके पीछे की वजह
फिल्म निर्माता ने अपनी बात पूरी करते हुए आगे कहा, डॉक्टरों ने लगातार इस बात का भरोसा दिलाया था कि वह जल्द ठीक हो जाएंगे। अस्पताल में भी उन्हें देखकर लगा कि वह पूरी तरह से स्वस्थ हो जाएंगे। लेकिन यह बात सच है कि उम्र अपना असर दिखाती है और उम्र के सामने किसी की नहीं चलती है। हम सभी को यही उम्मीद थी कि वह जल्द ठीक हो जाएंगे, और हम सभी 8 दिसंबर को उनका बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे। सभी इसके लिए तैयारी कर रहे थे।
अनिल शर्मा का धर्मेंद्र के साथ पुराना नाता रहा है। उन्होंने पहली बार 1987 की फिल्म हुकूमत में धर्मेंद्र के साथ काम किया था। इसके बाद अनिल ने फरिश्ते और तहलका जैसी फिल्मों को डायरेक्ट किया। बता दें कि अनिल ने सनी देओल की सुपरहिट फिल्म गदर का भी निर्देशन किया था। फिलहाल उनका यह बयान तेजी से वायरल हो रहा है।
