अभिनेता एवं फिल्मकार फरहान अख्तर ने अदाकारा प्रियंका चोपड़ा जोनस, कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट के साथ फिल्म बनाने की मंगलवार को घोषणा की। फरहान ही इस फिल्म का निर्देशन करेंगे, जिसका नाम ‘जी ले जरा’ होगा। इस फिल्म का निर्माण फरहान तथा रितेश सिधवानी की निर्माण कम्पनी ‘एक्सेल एंटरटेनमेंट’ और जोया अख्तर तथा रीमा कागती की ‘टाइगर बेबी’ के बैनर तले किया जाएगा। फरहान अख्तर (47) ने फिल्म ‘दिल चाहता है’ के साथ निर्देशन में कदम रखा था और इस फिल्म के 20 साल पूरे होने के मौके पर ही उन्होंने इस नई फिल्म की घोषणा की। फरहान ने कहा, ‘नई फिल्म की घोषणा करने के लिए ‘दिल चाहता है’ के 20 साल पूरे होने से अच्छा अवसर कोई और नहीं हो सकता था।
अमिताभ ने केबीसी के नवीनतम सीजन की शूटिंग शुरू की, प्रशंसकों को धन्यवाद दिया
मेगास्टार अमिताभ बच्चन 21 वर्षों से जारी अपने लोकप्रिय गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के नए सीजन की शुरुआत की और इस दौरान व इससे जुड़ी यादों में खो गए। बच्चन ने निरंतर प्यार एवं सहयोग के लिए प्रशंसकों को धन्यवाद दिया। बच्चन (78) ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर सोनी टीवी सोनी के सेट से तस्वीरें डालीं। मंगलवार को शो के 13 वें सीजन के लिए शूटिंग शुरू करने वाले मेगास्टार ने लिखा, ‘2000 से उस कुर्सी की तरफ नजर दौड़ता हूं… 21 साल हो गए।.. इस दौरान जो भी साथ आए , उनसभी के प्रति आभार।’ बच्चन 2000 में इस शो की शुरुआत के साथ से ही इसकी मेजबानी करते आए हैं। बस 2007 ही अपवाद था जब इसकी मेजबानी सुपरस्टार शाहरूख ने की थी। सोनी टीवी ने मंगलवार देर शाम घोषणा की कि यह शो 23 अगस्त से प्रसारित होगा।
महिला केंद्रित फिल्में अधिक बननी चाहिए: हुमा कुरैशी
अदाकारा हुमा कुरैशी का कहना है कि बाजार महिला केन्द्रित फिल्मों के लिए तैयार है लेकिन ऐसी फिल्मों की कमी है जिसमें महिला को मुख्य किरदार के तौर पर पेश किया गया हो। वेब सीरीज ‘लैला’ और ‘महारानी’ में मुख्य भमिका निभाने वाली हुमा कुरैशी अपनी आने वाली फिल्म ‘बेल बॉटम’ में एक ‘अंडरकवर एजेंट’ की भूमिका में नजर आएंगी। कुरैशी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से साक्षात्कार में कहा, ‘‘महिला केन्द्रित फिल्मों की संख्या कम है। ऐसी फिल्में बनाई जा रही हैं, लेकिन मुझे लगता है कि ऐसी और फिल्में बननी चाहिए। ऐसी फिल्मों की जरूरत है और बाजार भी ऐसी कहानियों के लिए तैयार है।’ कुरैशी ने यह भी बताया कि कोविड-19 के दौरान खाली समय में उन्होंने लिखना भी शुरू किया है। उन्होंने कहा, ‘एक अभिनेता के तौर पर, हमें दूसरों पर निर्भर रहना पड़ता है जो हमारे लिए कहानियां लिखते हैं। आखिर मैं अपने लिए खुद क्यों नहीं लिख सकती हूं?