12 जून को अहमदाबाद एयर इंडिया प्लेन क्रैश दुर्घटना में कई लोगों की जान गई। फ्लाइट में सवार 241 लोगों की मौत हो गई और जिस बिल्डिंग से प्लेन टकराया था उसमें मौजूद लोगों भी जान चली गई। फिल्म निर्माता महेश कलावड़िया उर्फ महेश जीरावाला भी हादसे से समय उसी इलाके में मौजूद थे और इसके बाद से उनका फोन बंद हो गया था। उनकी पत्नी ने इस बात की जानकारी दी थी। अब इस बात की पुष्टि हो गई है कि उनकी भी एयर इंडिया फ्लाइट AI 171 दुर्घटना में मौत हो गई है।
बता दें कि उनके लापता होने पर शक जताया जा रहा था कि महेश भी उन लोगों में शामिल थे, जिनके शव जमीन पर पड़े हुए मिले थे। डीएनए सैंपल जांच के लिए दिए गए थे, जिसमें पता चला है कि महेश के सैंपल उनके परिवार से मैच हुए हैं।
दिव्य भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, शाहीबाग के पास दुर्घटना स्थल पर जीरावाला के नाम से रजिस्टर्ड एक जली हुई एक्टिवा स्कूटी मिली है, जिससे अधिकारियों को संदेह हुआ। उनका मोबाइल फोन भी आखिरी बार दुर्घटनास्थल पर ही मिला था, लेकिन वो बंद पाया गया, जिससे संदेह और मजबूत हो गया।
पहले उनके परिवार ने ये मानने से इनकार कर दिया था कि शव महेश का ही है, लेकिन जब पुलिस ने एक्टिवा के चेसिस नंबर और एक पुष्ट डीएनए रिपोर्ट सहित मजबूत फॉरेंसिक सबूत परिवार को दिए तो वो लोग टूट गए और उन्हें ना चाहते हुए भी ये मानना पड़ा कि महेश की जान भी प्लेन क्रैश हादसे में जा चुकी है।
आपको बता दें कि इस प्लेन क्रैश दुर्घटना में अब तक 231 डीएनए मैच हो चुके हैं, जिसमें 210 शव पहले ही परिवारों को सौंप दिए गए हैं। मृतकों में 155 भारतीय नागरिक, 36 ब्रिटिश नागरिक, पुर्तगाल के सात, एक कनाडाई और नौ स्थानीय लोग शामिल हैं।
