फिल्मकार शूजीत सरकार चाहते हैं उनकी नई फिल्म ‘पिंक’ को कर मुक्त किया जाए। शूजीत ने कहा, ‘‘हमने दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार से इसे कर मुक्त करने की गुजारिश की है। हम बात कर रहे हैं। कुछ मंत्री आए थे और उन्होंने फिल्म देखी। उन्हें यह पसंद आई। इस हफ्ते सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के लिए विशेष स्क्रिनिंग की जाएगी।’’ अदालती कार्यवाही पर आधारित फिल्म ने रिलीज होने के बाद से बॉक्स ऑफिस पर कथित तौर पर 21 करोड़ रूपये से ज्यादा की कमाई की है।

शूजीत के मुताबिक, बॉक्स ऑफिस पर कमाई महत्वपूर्ण नहीं है बल्कि दर्शकों का प्यार मायने रखता है। उन्होंने कहा, ‘‘ ‘पिंक’ के लिए, अंक मेरे के लिए मायने नहीं रखते हैं। मैं इस बारे में नहीं सोच रहा हूं कि फिल्म ने कितनी कमाई की। फिल्म ने कितना कारोबार किया, इसको लेकर भी मैं परेशान नहीं हूं। मीडिया और दर्शकों का अभूतपूर्व प्यार मेरे लिए मायने रखता है।’’ गौरतलब है कि फिल्म अब तक सिर्फ भारत में 21 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है। अनिरुद्ध रॉय चौधरी निर्देशित फिल्म में अमिताभ के अलावा एक्ट्रेस तापसी पन्नु भी हैं।

pink-trailer-amitabh-taapsee-759

[jwplayer UYq9wrmI]

गौरतलब है कि हाल ही में अभिनेत्री तापसी ने एक साक्षात्कार में कहा, महिला-पुरुष की बराबरी वाली बहसें वास्तव में बहुत दुखद हैं। आज की दुनिया में यह बहुत दुख की बात है कि हम अभी भी इस पर बहस कर रहे हैं। गौरतलब है कि अनिरुद्ध राय चौधरी के निर्देशन में आने वाली फिल्म पिंक में अभिनेत्री पुन्नू छेड़छाड़ से पीड़ित महिला का किरदार अदा कर रही हैं।

Read Also: अपने नए एड में बंजारे जैसे लुक में नजर आएंगे अमिताभ बच्चन, देखिए तस्वीर