आरती सक्सेना

दर्शकों द्वारा फिल्मों को नापसंद के चलते बड़े-बड़े अभिनेताओं की फिल्में बुरी तरह पिट गर्इं। खास तौर पर 2022 फिल्म वालों के लिए कुछ ज्यादा ही खराब साल गुजरा। इक्का-दुक्का फिल्मों को छोड़कर ज्यादातर फिल्में असफल रहीं। इसके बाद कई बड़े निर्माताओं और कलाकार जैसे शाहरुख खान सलमान खान ने अपनी फिल्म का प्रदर्शन 2023 पर ढकेल दिया। इस हिसाब से देखने जाएं 2022 फिल्म वालों के लिए यह वर्ष कुछ खास नहीं रहा रहा। उम्मीद है 2023 में फिल्मों का मेला लगने वाला है। काफी कुछ अच्छा होने की उम्मीद है। कई सारे बदलाव भी होंगे? पेश है इसी सिलसिले में एक नजर….

नए साल में सबसे पहले प्रभास की फिल्म आदि पुरुष प्रदर्शित होने जा रही है जिसका बजट 400 करोड़ है और खबरों के अनुसार प्रभाष ने पारिश्रमिक सौ करोड़ लिया है। इसके बाद प्रसिद्ध फिल्म मेकर विशाल भारद्वाज के बेटे आसमा भारद्वाज निर्देशित फिल्म कुत्ते प्रदर्शित होगी। जिसमें तब्बू, कोंकणा सेन और अर्जुन कपूर जैसे कलाकार शामिल है। कुत्ते फिल्म 13 जनवरी को प्रदर्शित हो रही है। वहीं दूसरी तरफ 25 जनवरी को शाहरुख खान अभिनीत फिल्म पठान रिलीज हो रही है पठान के अलावा शाहरुख खान की और दो फिल्में राजू हीरानी की फिल्म डंकी और जवान फिल्म भी रिलीज हो रही है।

12 फरवरी को अजय देवगन की मैदान जो कि सैयद अब्दुल रहीम के जीवन पर बनी है प्रदर्शित होने जा रही है। कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा भी प्रदर्शित होगी। वरुण धवन और जानवी कपूर की बवाल 7 अप्रैल को, सिद्धार्थ मल्होत्रा की योद्धा 7 जुलाई को, फिल्म मिशन मजनू सिद्धार्थ मल्होत्रा और रश्मिका मदान की फिल्म 20 जनवरी को ओटीटी पर, रणबीर कपूर की एनिमल 11 अगस्त को, 15 अगस्त को जान अब्राहम की फिल्म तारीक जो की देशभक्ति पर आधारित है।

28 अप्रैल को आलिया और रणवीर सिंह की फिल्म राकी और रानी की प्रेम कहानी सोने जा रही है। बड़े मियां छोटे मियां अक्षय कुमार टाइगर श्राफ अभिनीत फिल्म 22 दिसंबर को, सलमान खान की टाइगर 3 दिवाली पर रिलीज होने जा रही है। इन सभी फिल्मों पर फिल्म उद्योग का 2000 करोड़ से ज्यादा पैसा लगा है। अब देखना यह है कि बालीवुड फिल्में कितना कमाल दिखा पाती हैं और अपनी लागत वसूल कर पाती है कि नहीं।

2023 में कई नए चेहरे नजर आएंगे और कई ऐसे चेहरे भी नजर आएंगे जो प्रसिद्ध होने के बावजूद दर्शकों की नजर से दूर रहे जैसे बतौर हीरो शाह रुख खान 4 साल बाद पठान फिल्म में नजर आएंगे, वही टीवी और पंजाबी फिल्मों की बिग बास 13 से प्रसिद्ध शहनाज गिल सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान मैं पहली बार नजर आएंगी।

नसरुद्दीन शाह काफी अर्से बाद फिल्म कुत्ते में नजर आएंगे। रानी मुखर्जी 2 साल बाद फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेस नार्वे जो कि तीन मार्च को प्रदर्शित हो रही है से फिल्मों में वापसी करेंगी। जया बच्चन और धर्मेंद्र फिल्म राकी और रानी की प्रेम कहानी में काफी अरसे बाद अभिनय करते नजर आएंगे। सी भी कलाकार या फिल्म से जुड़ी हस्तियों के लिए आस्कर में नामांकित होना ही बहुत बड़ी बात होती है। इस बार चार फिल्में आस्कर के नामांकन के लिए चयनित हुई हैं इसका फैसला 12 सी 14 जनवरी के बीच होगा। ओर इसकी घोषणा 24 जनवरी को होगी। इनमें द चेलो शो गुजराती फिल्म, इसके अलावा आर आर आर फिल्म और रामचरण और आलिया पर फिल्माया गाना नातु नातु हिंदी और वास्तविक गाना आस्कर के लिए चयनित हुआ है।