अभिनेता संजय दत्त (61) को शनिवार शाम को मुंबई के लीलावती अस्पताल में कोविड-19 परीक्षण किया गया, लेकिन उनमें संक्रमण सामने नहीं आया। उनकी बहन और पूर्व सांसद प्रिया दत्त ने शनिवार रात ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, “उन्हें नियमित चेक-अप के लिए शाम साढ़े चार-पांच के बीच लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया क्योंकि उन्हें सांस लेने में थोड़ी तकलीफ हो रही थी। उन्होंने (अस्पताल वालों ने) कोविड-19 जांच की और परिणाम में संक्रमण सामने नहीं आया।” उन्होंने कहा कि संजय दत्त सोमवार को अस्पताल से घर जा सकते हैं।

अस्पताल के एक अधिकारी ने कहा, “कोविड-19 के लिए उनके एंटीजन परीक्षण में संक्रमण नहीं होने की पुष्टि हुई। वह बिल्कुल ठीक हैं और सांस में थोड़ी तकलीफ का उपचार किया जा रहा है।” संजय दत्त दिवंगत अदाकारों सुनील दत्त और नर्गिस के सबसे बड़े बेटे हैं। उनकी दो बहनें- प्रिया दत्त और नम्रता दत्त हैं। संजय दत्त की फिल्में ‘सड़क 2’ और ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ डिजली प्लस हॉटस्टार पर आने वाली हैं।

गौरतलब है कि शनिवार शाम संजय दत्त के अस्पताल में भर्ती होने की सूचना पर उनके प्रशंसकों में बेचैनी फैल गई थी। देशभर में उनके चाहने वालों ने उनके जल्द स्वस्थ होने और घर पहुंचने की दुआएं करने लगे थे। काफी संख्या में लोग अस्पताल भी पहुंच गए थे और गेट के बाहर उनकी खबर पाने के लिए परेशान रहे। बाद में स्वयं संजय दत्त ने ट्वीट करके बताया कि वह बिल्कुल स्वस्थ हैं।

एएनआई के मुताबिक देर रात संजय दत्त ने ट्वीट किया, “मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि मैं स्वस्थ हो रहा हूँ। मैं वर्तमान में डॉक्टरों की देखरेख में हूं और मेरी COVID-19 रिपोर्ट नकारात्मक है। लीलावती अस्पताल में डॉक्टरों, नर्सों और कर्मचारियों की मदद और देखभाल के साथ मुझे एक या दो दिन में छुट्टी मिल जाएगी।”