बॉलीवुड अभिनेता प्रकाश राज न केवल अपनी फिल्मों के लिए प्रसिद्ध हैं, बल्कि अपने ‘हैशटैग जस्ट आस्किंग’सीरीज के लिए भी जाने जाते हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। एक्टर ‘हैशटैग जस्ट आस्किंग’कैम्पेन के तहत बॉलीवुड से लेकर राजनीतिक मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त करते रहते हैं। इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया है। भारतरत्न लता मंगेशकर की 93वीं जयंती पर अयोध्या में एक चौक का नाम उनके नाम पर रखा गया है। इस पर अभिनेता ने तंज कसा है।
प्रकाश राज ने किया ट्वीट
बॉलीवुड अभिनेता प्रकाश राज ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘वीणा अब राजनीतिक तरीके से बजाई जाएगी। जबकि बच्चों को जबकि बच्चों को नमक और चावल परोसा जाता है।’ बता दें कि प्रकाश राज ने यह तंज मिड डे मील में बच्चों के मिल रहे खाने के लेकर किया है।
लोगों ने दी प्रतिक्रयाएं
प्रकाश राज के ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। अरुण नाम के यूजर ने लिखा कि ‘हममें से कितने लोग मिड-डे मील के लिए अपना सब कुछ तुरंत दान करने के लिए तैयार हैं? क्या आप ऐसा कर सकते हैं।’ शिव नाम के यूजर ने लिखा कि ‘फिल्मों,कास्ट और अवॉर्ड आदि पर करोड़ों खर्च किए जाएंगे। जबकि बच्चों को नमक और चावल परोसा जाता है।’
सोम नाम के यूजर ने लिखा कि ‘आप अप्रत्यक्ष रूप से भारत रत्न स्वर्गीय लता मंगेशकर का अपमान कर रहे हैं।’ शिवम नाम के यूजर ने लिखा कि ‘यह सच है कि बच्चों के लिए अच्छा दोपहर का भोजन जल्द से जल्द तय करना चाहिए। लेकिन यहां अलग चीजें हैं। यहां एक महान व्यक्ति को श्रद्धांजलि दी गई है। भारत के अलग-अलग हिस्सों में होने वाली चीजों को एक-दूसरे से जोड़ना ठीक नहीं है।’
अयोध्या में लता चौक पर लगी वीणा
बता दें कि उत्तर प्रदेश के अयोध्या में सरयू के किनारे नयाघाट चौराहा अब लता मंगेशकर चौराहा के नाम से जाना जाएगा। सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर के नाम पर बने स्मृति चौक का लोकार्पण सीएम योगी ने किया है। इस मौके पर PM नरेंद्र मोदी अपना वीडियो संदेश दिया था। बता दें कि 8.50 करोड़ से लता मंगेशकर चौक का निर्माण हुआ है। यहां पर एक वीणा स्थापित की गई है।इस वीणा की लंबाई 10.8 मीटर और ऊंचाई 12 मीटर है। इस 14 टन वजनी वीणा को बनाने में करीब 70 लोग लगे। इसको कांसा एवं स्टेनलेस स्टील से एक माह में बनाया गया है। वीणा को पद्म पुरस्कार विजेता राम सुतार ने बनाया है