गुजरात में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसे देखते हुए सियासी हलचल तेज हो गई है। भाजपा और आम आदमी पार्टी दोनों के नेता सक्रिय हो चुके हैं। पार्टियों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। बीजेपी से लेकर आप तक, सभी अपनी-अपनी रणनीति को आखिरी रूप देने में लगे है।
गुजरात की सियासी हलचल के बीच फिल्म अभिनेता और क्रिटिक कमाल राशिद खान (KRK) AAP और कांग्रेस को गठबंधन करने की सलाह दी है। उनका यह बयान तब आया है, जब आप के मुखिया अरविंद केजरीवाल गुजरात के दौरे पर हैं। जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 7 अगस्त को गुजरात दौरा है। केआरके की सलाह पर तमाम ट्विटर यूजर्स भी अपना रिएक्शन दे रहे हैं।
केआरके ने किया ट्वीट
केआरके ने एक के बाद एक कई ट्वीट किये। उन्होंने लिखा कि मेरा मानना है कि गुजरात में BJP को हराने के लिए AAP और कांग्रेस को हाथ मिला लेना चाहिये। उन दोनों को लालची नहीं होना चाहिए। अगर दोनों एक साथ चुनाव नहीं लड़ेंगे तो बीजेपी फिर निश्चित रूप से जीतेगी।
केआरके ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा कि मेरा मानना है कि आम आदमी पार्टी गुजरात में बीजेपी को कड़ी टक्कर देने जा रही है। क्योंकि कांग्रेस के पास वहां कोई बड़ा मशहूर और चर्चित नेता या चेहरा नहीं है।
लोगों ने दी प्रतिक्रयाएं
केआरके के ट्वीट पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। अंबर सिन्हा नाम के यूजर ने ‘लिखा कि सबने एक ही बात कही है। मतलब साफ है, संदेश कहीं ऊपर से मिला है सबको। संभावना है नागपुर के संघ कार्यालय से’। कविता नाम की यूजर ने लिखा कि ‘आप काफ़ी भोले हो और बहुत जल्दी ख़ुश हो जाते हो, ये सोच कर की भाजपा अब हारने वाली है। आपने तो यूपी में योगी जी का काउंट डाउन भी शुरू कर दिया था। क्या हुआ?’ आपको बता दें कि यूपी चुनाव के वक्त केआरके ने कहा था कि अगर योगी दोबारा जीत गए तो वे कभी भारत वापस नहीं लौटेंगे।
एक यूजर ने लिखा कि आप खुद किस पार्टी से हो। राजीव नाम के यूजर ने लिखा कि आप भी अपनी पार्टी बना लो, हो सकता है शायद सपना पूरा हो जाए। सुरेश नाम के यूजर ने लिखा कि आजकल स्पॉन्सरशिप से ही रोटी चल रही है लगता है आपकी। एक यूजर ने लिखा कि मुझे लगता है कि आपने राखी सावंत से हाथ मिला लिया है, हमें एंटरटेन करने के लिए।
केजरीवाल के गुजरात में वादे
आपको बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुजरात में लोगों से कहा है कि वे आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को वोट देकर अपना मत बर्बाद न करें। केजरीवाल ने राज्य के लोगों से 300 यूनिट फ्री बिजली देने का वादा भी किया है। वहीं दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी और तत्कालीन आबकारी नीति पर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के खिलाफ सीबीआई जांच आप के सामने बड़ी चुनौती है।