सेना में भर्ती के लिए केंद्र सरकार की ओर से लाई गई अग्निपथ योजना का देशभर में जोरदार विरोध हो रहा है। अब इस स्कीम को लेकर राजनीति भी तेज हो गई है। देश के कई राज्यों के मुख्यंत्रियों ने पीएम मोदी से अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग की है। महाभारत में युधिष्ठिर का किरदर निभा चुके एक्टर गजेंद्र चौहान ने अग्निवीर योजना की तारीफ की है।
गजेंद्र चौहान ने अपने ट्वीटर हैंडल से एक वीडिओ शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा, अग्निपथ योजना आने वाले समय में युवाओं के लिए मिसाल बनेगी और दुश्मन देश आंख दिखाने की भी हिमाक़त नही करेंगे। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पीयूष पांडे नाम के व्यक्ति अग्निपथ योजना की तारीफ करते नजर आ रहे हैं। वह बता रहे हैं कि यह सरकार की वहुत अच्छी योजना है। हम इस योजना से सहमत है। गजेंद्र चौहान के इस ट्वीट के बाद लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
संचित सिंह नाम के यूजर लिखते हैं कि ‘राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए देश का विकास और अच्छा होगा। इजराइल को देखकर आर्मी पर लागू किया, अमेरिका को देखकर पॉलिटिक्स पर लागू कर दें, नहीं तो अडानी और अंबानी जैसे लोग चलाएंगे देश और आर्मी करेगी गार्ड की नौकरी।’ एक यूजर लिखते हैं, ‘आपक घर के एक या दो लोग होते अग्निवीर तब आप जान पाते।’
एक यूजर लिखते हैं, ‘अग्निवीर योजना देश के भविष्य के लिए उज्जवल सुनहरे सपने लेकर आया है इससे देश के युवाओं को देश के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट करने का सौभाग्य प्राप्त होगा। बहुत बहुत आभार आपका और आपकी सरकार का।’
बता दें केंद्र की अग्निपथ सैन्य भर्ती योजना के विरोध में हो रहे प्रदर्शन के बीच कुछ संगठनों ने आज सोमवार को भारत बंद का आह्वान किया है। बंद की सूचना के मिलने के बाद सरकार भी सतर्क हो गई है। भारत बंद के चलते बिहार के 20 जिलों में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। इसी के साथ बिहार में सरकारी संपत्तियों को इन प्रदर्शनों की वजह से काफी नुकसान पहुंचा है। एहतियातन, बिहार में रेलवे ने सोमवार को करीब 350 ट्रेनें नहीं चलाने का निर्णय लिया है।