Fighter Movie Release Date and Time, Cast, Advance Booking: सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म ‘फाइटर’ की रिलीज की तारीख जैसे -जैसे नजदीक आ रही है, वैसे -वैसे दर्शकों का उत्साह और बढ़ता जा रहा है। ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर ‘फाइटर’ 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। गणतन्त्र दिवस पर रिलीज हो रही इस फिल्म में देशभक्ति देखने को मिलने वाली है।

मेकर्स ने फिल्म शूटिंग के बिहाइंड सीन की झलक भी फैंस को दिखाई है, जिसने सभी को दीवाना बना दिया है। फिल्म में एयर बेस दिखाया गया है, जिसमें एक्टर्स को लड़ाकू विमान और हेलीकॉप्टर्स पर दुश्मनों से लड़ते हुए दिखाया गया है। ये जानकर हैरानी होगी कि शूटिंग के लिए इस्तेमाल की गई सभी चीज असली है।

जी हां! ये फिल्म असली एयर बेस पर शूट की गई है। फिल्म को शूट करने के लिए भारतीय वायुसेना कर्मियों की मदद ली गई है। जिससे टीम ने लड़ाकू जेट और हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल असली लोकेशन पर शूट की है। फिल्म के डायलॉग दमदार हैं और इसमें शानदार हवाई एक्शन भी दिखाया गया है।  

‘फाइटर’ के ऑपरेशनल सीन तेजपुर के एयर फोर्स स्टेशन, डिंडीगुल के एयर फोर्स अकादमी, आंध्र प्रदेश और पुणे के एयर फोर्स स्टेशन में शूट किए गए हैं। इनमें से ज्यादातर सीन तेजपुर के एयर फोर्स स्टेशन पर शूट हुए हैं।

फिल्म का डायरेक्शन सिद्धार्थ आनंद ने किया है और इसे मार्फ्लिक्स पिक्चर्स के सहयोग से वायाकॉम18 स्टूडियोज के बैनर तले बनाया गया है। फिल्म में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण के अलावा अनिल कपूर, अक्षय ओबेरॉय, करण सिंग ग्रोवर, संजीव चोपड़ा आदि भी हैं।

फिल्म की एडवांस बुकिंग की बात करें तो ये रिलीज से पहले ही लगभग 83 लाख रुपये का बिजनेस कर चुकी है। ओपनिंग डे पर फिल्म के 25 से 30 लाख का बिजनेस करने की उम्मीद जताई जा रही है।