Fighter Movie Trailer Out: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ‘फाइटर’ इन दिनों चर्चा में बनी हुई है। फिल्म का हाल ही में टीजर रिलीज हुआ था, जिसमें फिल्म की प्रोडक्शन वैल्यू, शानदार विजुअल्स और एक्शन का जो हिंट टीजर में मिला था,जिसके बाद दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ गई थी।

फिल्म के तीन गाने भी आ चुके हैं और इन्हें खूब पसंद किया जा रहा है। पठान और वॉर की सफलता के बाद सिद्धार्थ आनंद एक बार फिर से दर्शकों का एंटरटेन करने के लिए स्क्रीन पर बड़ा धमाका करने जा रहे हैं। वहीं अब मेकर्स ने 15 जनवरी को फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज कर दिया है। ट्रेलर में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर का दमदार किरदार देखने को मिला।

फिल्म में देश को पाकिस्तानी हमले से बचाने और पुलवामा हमले का बदला लेने की कहानी को दिखाया जाएगा। इसके अलावा लोगों को स्क्वाड्रन लीडर पार्टी और मिन्नी की कहानी के बारे में जानकारी मिलेगी। मेकर्स ने ‘फाइटर’ ट्रेलर भारतीय सेना दिवस 2024 के दिन रिलीज कर सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है।

यहां देखें फिल्म का ट्रेलर

कैसा है फिल्म का ट्रेलर

फाइटर फिल्म का जबददस्त ट्रेलर रिलीज हो चुका है। 3 मिनट, 09 सेकेंड लंबे इस ट्रेलर में आपको दीपिका और ऋतिक के किरदार झलक देखने को मिली है। ट्रेलर में दोनों की शानदार केमिस्ट्री देखने को मिली है। फिल्म के टीजर, दमदार गाने और पोस्टर तो पहले ही दर्शकों को खूब पसंद आ रहे हैं। अब फिल्म का ट्रेलर भी खूब गर्दा उड़ा रहा है। बेहतरीन स्क्रिप्ट और ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर के दमदार अभिनय के साथ, ‘फाइटर’ का ट्रेलर दर्शकों को इंडियन एयर फोर्स की स्पेशल यूनिट- एयर ड्रैगन्स के साथ एक बेहतरीव जर्नी पर ले जाता है।

स्क्वाड मेंबर्स खतरों का सामना करते हुए हमारे आसमान और देश की सुरक्षा के मिशन पर निकलते हैं। ट्रेलर में दीपिका और ऋतिक विमान से टॉप गन एक्शन करते दिखाया दे रहे हैं। ट्रेलर इन हीरोज के दोस्ती, साहस और बलिदान को खूबसूरती से दर्शाता है। फाइटर की कहानी को भारतीय वायु सेना के इर्द-गिर्द ही फिल्माया गया है। ट्रेलर एरियल एक्शन और देशभक्ति के जज्बे से भरपूर है। फिल्म में दर्दनाक पुलवामा अटैक को भी दिखाया गया है। ट्रेलर में कुछ ऐसे सीन्स हैं जो आपके रोंगटे खड़े कर देंगे।

फिल्म की कास्ट

बता दें कि फिल्म में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के अलावा अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर, संजीदा शेख और अक्षय ओबरॉय भी नजर आएंगे। ये फिल्म 25 जनवरी, 2024 को भारत के 75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होने वाली है। ‘फाइटर’ का डायरेक्शन सिद्धार्थ आनंद ने किया है। वहीं, प्रोडक्शन वायकॉम 18 स्टूडियोज के बैनर तले किया गया है।