Fighter Box Office Collection Day 2: ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की एक्शन फिल्म ‘फाइटर’ का दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। आखिरकार ये फिल्म बड़े पर्दे पर आ चुकी है। ‘फाइटर’, 25 जनवरी को रिलीज हुई थी और इसे खूब पसंद किया गया। बावजूद इसके फिल्म ओपनिंग डे पर ताबड़तोड़ कलेक्शन नहीं कर पाई। लेकिन दूसरे दिन देशभक्ति की इस फिल्म को 26 जनवरी का फायदा हुआ।

पहले दिन फिल्म ने 22.5 करोड़ का बिजनेस किया था। जो उम्मीद से काफी कम था। लेकिन वीक डे पर रिलीज होने के कारण ऐसा हुआ था, क्योंकि दूसरे दिन 26 जनवरी की छुट्टी के दिन फिल्म के कलेक्शन में अच्छा खासा इजाफा हुआ है। सैकनिल्क के अनुसार ‘फाइटर’ ने दूसरे दिन 39 करोड़ का बिजनेस किया। ये इसके शुरुआती आंकड़े हैं।

ऋतिक रोशन की ये फिल्म उनकी पिछली हिट ‘विक्रम वेधा’ को टक्कर दे सकती है, जिसने पहले दिन ही 53.35 करोड़ का बिजनेस किया था। वहीं दीपिका के लिए भी ये फिल्म उनकी पिछली फिल्म ‘पठान’ को टक्कर दे सकती है। जिसने साल 2023 में रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी।

फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ, दीपिका पादुकोण समेत अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर, संजीदा शेख, ऋषभ साहनी और अक्षय ओबेरॉय भी हैं, जो एयर फाइटर्स दिखाए गए हैं। फिल्म की कहानी के अलावा इसकी शूटिंग जबरदस्त है। जिसे असली एयरबेस और रियल लोकेशन पर फिल्माया गया है।

भारतीय वायुसेना कर्मियों की मदद से एक्टर्स ने लड़ाकू जेट और हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल किया है। इसके ऑपरेशनल सीन तेजपुर के एयरफोर्स स्टेशन, डिंडीगुल के एयर फोर्स अकादमी, आंध्र प्रदेश और पुणे के एयर फोर्स स्टेशन में शूट किए गए हैं। इनमें से ज्यादातर सीन तेजपुर के एयर फोर्स स्टेशन पर शूट हुए हैं।