Fighter Box Office Collection Day 1: ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर ‘फाइटर’ 25 जनवरी को थिएटर में रिलीज हो चुकी है। गणतंत्र दिवस से ठीक एक दिन पहले रिलीज हुई इस फिल्म को खूब पसंद किया जा रहा है। बावजूद इसके Fighter, शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ का भी रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई है। फिल्म ने पहले दिन 22 करोड़ का बिजनेस किया है।
सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी इस एरियल एक्शन फिल्म को गुरुवार को कुल मिलाकर 21.17 प्रतिशत हिंदी ऑक्यूपेंसी मिली। हिंदी भाषा में रिलीज के लिए चेन्नई में 59 प्रतिशत के साथ सबसे अधिक ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई, इसके बाद हैदराबाद, मुंबई, एनसीआर और जयपुर जैसे शहर रहे।
‘फाइटर’ उनकी 2019 की ब्लॉकबस्टर ‘वॉर’ के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस को मात नहीं दे सकी।’विक्रम वेधा’ भी यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा थी और इसका डायरेक्शन भी सिद्धार्थ आनंद ने किया था।
‘वॉर’ ने अपने पहले दिन 53.35 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था और ‘विक्रम वेधा’ ने ओपनिंग डे पर 11.50 करोड़ का बिजनेस किया था। ऋतिक इससे पहले ‘वॉर’ और ‘सुपर 30’ में भी नजर आए थे। इस फिल्म ने भी पहले दिन करीब 11 करोड़ का बिजनेस किया था।
सैकनिल्क के मुताबिक, ‘फाइटर’ ने दूसरे दिन (गणतंत्र दिवस) की एडवांस कमाई में 13.2 करोड़ रुपये के टिकट पहले ही बेच दिए हैं। इस फिल्म का प्रीमियर वीक डे पर हुआ, इसलिए फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर इसका असर देखने को मिला। इसके दूसरे दिन बेहतर बिजनेस की उम्मीद है, क्योंकि गणतंत्र दिवस की छुट्टी के साथ लॉन्ग वीकेंड पड़ रहा है, ऐसे में ‘फाइटर’ को इसका फायदा होगा। फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ, दीपिका पादुकोण समेत अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर, संजीदा शेख, ऋषभ साहनी और अक्षय ओबेरॉय भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।