22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल बना हुआ है, जो अभी भी जारी है। इस हमले के बाद इंडिया की तरफ से कई सख्त कदम उठाए गए थे, जिसमें पाकिस्तानी सेलेब्स के सोशल मीडिया अकाउंट्स को बैन करना भी शामिल था। हालांकि, एक दिन पहले मावरा हुसैन, फवाद खान समेत कुछ पाकिस्तान सेलिब्रिटीज के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर लगा प्रतिबंध हटा दिया गया था, लेकिन अब फिर उन पर दोबारा बैन लगा दिया गया है।

नजर आने लगे थे इंस्टाग्राम अकाउंट और चैनल

बता दें कि 2 जुलाई को मावरा हुसैन, युमना जैदी, शाहिद अफरीदी, अहद रजा मीर और सबा कमर समेत कई पाकिस्तानी स्टार्स के इंस्टाग्राम भारत में लोगों को नजर आने लगे थे। सिर्फ इतना ही नहीं, इसके अलावा उनके पाकिस्तानी चैनल हम टीवी, एआरवाई डिजिटल और हर पल जियो जैसे पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल भी दिखाई दे रहे थे। ऐसे में जैसे ही यह खबर सामने आई कुछ लोग इसे सुनकर खुश हो गए, तो किसी ने नाराजगी जाहिर की।

‘पाकिस्तानी क्रिकेटर ने मेरी शादी खराब कर दी’, पहली पत्नी रीना को याद कर इमोशनल हुए आमिर खान

अब एक बार फिर इस पर एक्शन लिया गया और गुरुवार सुबह से इन सेलिब्रिटीज के इंस्टाग्राम अकाउंट फिर से बैन कर दिए गए। हालांकि, अभी तक इस पर सरकार की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है कि आखिर क्यों उन से प्रतिबंध हटाया गया और फिर क्यों वापस लगा दिया गया। बता दें कि इससे पहले आज तक कि एक रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व विदेश सचिव कंवल सिब्बल ने कहा था कि बैन हटाने का लॉजिक साफ नहीं है। अगर ऑपरेशन सिंदूर हमारी टॉप प्राथमिकता था, तो यह बैन जारी रहना चाहिए। क्या वैमनस्य से भरे वे यूट्यूब अकाउंट और सोशल मीडिया अब फिर मैत्रीपूर्ण हो गए हैं?

हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, मामले से परिचित अधिकारियों ने साफ किया कि टेम्पररी विजिबिलिटी एक तकनीकी दिक्कत के कारण थी, जिसकी वजह से अकाउंट अनजाने में अनब्लॉक हो गए थे। अधिकारियों ने कहा कि अकाउंट अब एक बार फिर से ब्लॉक्ड कर दिए गए हैं।

बता दें कि पहलगाम में 26  मासूम पर्यटकों ने अपनी जान गंवाई थी, जहां आतंकवादियों ने उनसे उनका धर्म पूछकर मारा था। इसके बाद भारत ने इसका बदला लेते हुए ऑपेरशन सिन्दूर चलाया, जहां भारत की सेना ने पाकिस्तान के कई आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया। इसके साथ ही वहां के कई सेलेब्स के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर बैन लगा दिया गया। साथ ही वहां के फेमस ड्रामा चैनल और न्यूज़ चैनल को भी बैन कर दिया गया।

LIVE: बॉलीवुड से हॉलीवुड तक छाईं दीपिका पादुकोण, ‘वॉक ऑफ फेम’ पर खास सम्मान पाने वाली बनीं इकलौती इंडियन स्टार