Bollywood Real Father Son duo Movies: बॉलीवुड की फिल्मों में रिश्तों की अहमियत के बारे में काफी कुछ दिखाया गया है। बाप-बेटे से लेकर सास-बहू तक हर रिश्ते को फिल्म में बहुत ही सलीके से दिखाया गया है। फिल्म इंडस्ट्री में आपने जोड़ियां तो बहुत देखी होगी। ऐसे में आज फादर्स डे 2025 के मौके पर आपको बॉलीवुड के रियल बाप-बेटे की जोड़ियों के बारे में बता रहे हैं, जो स्क्रीन पर आकर बवाल काट चुके हैं। इसी में से एक जोड़ी तो सिल्वर स्क्रीन पर बार-बार नजर आई है। चलिए बताते हैं उनके बारे में।

शशि कपूर और कुणाल कपूर

शशि कपूर के बेटे भले ही अब फिल्मों में नहीं दिखते हैं लेकिन, उनके बेटे कुणाल पिता के साथ स्क्रीन शेयर कर चुके हैं। दोनों की जोड़ी साल 1972 में आई फिल्म ‘सिद्धार्थ’ में शशि और कुणाल की जोड़ी को देखा गया है। इसमें दोनों ने बाप-बेटे का रोल प्ले किया था। इसके अलावा शशि 1978 में कुणाल और करण दोनों बेटों संग स्क्रीन शेयर कर चुके हैं। वहीं, 1982 में वह फिर से बेटे कुणाल के साथ फिल्म ‘विजेता’ में दिखे थे।

देवानंद-सुनील आनंद

सिनेमा जगत के दिग्गज कलाकार देवानंद ने स्क्रीन पर अलग छाप छोड़ी है। वह अपने बेटे सुनील आनंद के साथ भी काम कर चुके हैं। इस बाप-बेटे की जोड़ी को फिल्म ‘आनंद ही आनंद’ में देखा गया था। मूवी को खुद देवानंद ने प्रोड्यूस और डायरेक्ट किया था।

अमिताभ बच्चन-अभिषेक बच्चन

अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन का नाम भी इस लिस्ट में शुमार है। इनकी जोड़ी इंडस्ट्री की हिट जोड़ी मानी जाती है। दोनों को साथ में कई फिल्मों में देखा गया है। इसमें ‘सरकार’, ‘पा’, ‘बंटी बबली’, ‘बोल बच्चन’, ‘कभी अलविदा न कहना’, ‘झूम बराबर झूम’ जैसी फिल्मों के नाम शामिल है।

फरदीन खान-फिरोज खान

फरदीन खान और फिरोज खान की जोड़ी को ‘जानशीन’ और ‘एक खिलाड़ी एक हसीना’ जैसी फिल्मों में साथ में देखा गया है। उनके किरदार एक-दूसरे से कनेक्ट नहीं थे मगर, इन्हें फिल्म में दर्शकों ने काफी पसंद किया था।

विनोद खन्ना-अक्षय खन्ना

विनोद खन्ना और अक्षय खन्ना साथ में स्क्रीन शेयर कर चुके हैं। अक्षय ने एक्टिंग की शुरुआत पिता की फिल्म से ही की थी। उनकी पहली फिल्म ‘हिमालय पुत्र’ थी। हालांकि विनोद खन्ना का स्टारडम बेटे का डेब्यू हिट नहीं करा पाया और ये फिल्म फ्लॉप साबित रही थी।

सुनील दत्त-संजय दत्त

सुनील दत्त और संजय दत्त इंडस्ट्री के पॉपुलर रियल बाप-बेटे की जोड़ी रही है। ये रील में भले कम दिखे मगर रियल में दोनों को काफी पसंद किया जाता रहा है। फिल्म ‘रॉकी’ के जरिए इनकी जोड़ी स्क्रीन पर पहली बार दिखी थी। इसके बाद दोनों ने साथ में ‘क्षत्रिय’ और ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ में काम किया था।

जितेंद्र-तुषार कपूर

जितेंद्र और तुषार कपूर ने साथ में काम किया था। दोनों की जोड़ी को फिल्म ‘कुछ तो है’ में देखा गया था, जो कि साल 2003 में रिलीज किया गया था। ये तुषार की डेब्यू फिल्म थी।

रणबीर कपूर-ऋषि कपूर

ऋषि कपूर और रणबीर कपूर ने साल 2013 में फिल्म ‘बेशरम’ में साथ काम किया था। दोनों ने एक डांस नंबर में साथ दिखे थे। दोनों की जोड़ी ने स्क्रीन पर खूब लाइमलाइट बटोरी थी।

धर्मेंद्र-बॉबी देओल-सनी देओल

धर्मेंद्र बॉलीवुड के ऐसे स्टार हैं, जिन्होंने अपने बेटों के साथ सबसे ज्यादा स्क्रीन शेयर की है। वह सनी देओल और बॉबी देओल के साथ सबसे ज्यादा काम कर चुके हैं और पर्दे पर इनकी तिकड़ी ने लोगों को खूब हंसाया और रुलाया है। इनकी जोड़ी ने करीब 10 फिल्मों में काम किया है। अगर उनकी फिल्मों की बात की जाए तो इसमें ‘सनी’ (सनी देओल-धर्मेंद्र), ‘सल्तनत’ (सनी देओल-धर्मेंद्र), ‘सवेरे वाली गाड़ी’ (सनी देओल-धर्मेंद्र), वर्दी (सनी देओल-धर्मेंद्र), क्षत्रिय (सनी देओल-धर्मेंद्र), ‘कैसे कहूं के प्यार है’ (सनी देओल-धर्मेंद्र), ‘अपने’ (सनी देओल-बॉबी-धर्मेंद्र), ‘यमला पगला दीवाना’ (सनी देओल-बॉबी-धर्मेंद्र), ‘यमला पगला दीवाना 2’ (सनी देओल-बॉबी-धर्मेंद्र), ‘यमला पगला दीवाना फिर से’ (सनी देओल-बॉबी-धर्मेंद्र) जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं।

‘मैं इस लड़की की तरह बदतमीज नहीं हूं’, The Traitors में भिड़ीं अपूर्वा मखीजा और उर्फी जावेद, बोलीं- बाहर मिले तो मैं मुंह…