Sonu Sood On Laapataa Ladies: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद जल्द ही फिल्म ‘फतेह’ में दिखाई देने वाले हैं। उनकी ये मूवी नए साल में रिलीज होने के लिए तैयार है। ऐसे में अभिनेता अपनी फिल्म का जमकर प्रमोशन करते हुए दिखाई दे रहे हैं। बीते दिन वह हनी सिंह के साथ अपनी मूवी के गाने ‘हिटमैन’ को प्रमोट करने दिल्ली आए, जहां उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई सवालों का जवाब भी दिया। इस दौरान उनसे किरण राव के निर्देशन में बनी फिल्म ‘लापता लेडीज’ के ऑस्कर से बाहर होने को लेकर भी सवाल किया गया। चलिए जानते हैं एक्टर ने इस बारे में क्या कहा।
दर्शक हैं असली ऑस्कर
प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए सोनू सूद ने कहा कि असली ऑस्कर वो दर्शक हैं जो फिल्म पर अपना प्यार बरसाते हैं। लोगों के दिलों में जगह बनाना ज्यादा मायने रखता है, अवॉर्ड तो सिर्फ सेल्फ में अपनी जगह ढूंढते हैं। दिलों में जगह बनानी मुश्किल है, सेल्फ में जगह बनाना आसान है। इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि उनकी फिल्म ‘फतेह’ के बाद पार्ट 2 भी आएगा, जिसमें एक बार फिर लोगों को हनी सिंह और उनकी जोड़ी देखने को मिलेगी।
कैसे साथ आए हनी सिंह-सोनू सूद
हनी सिंह और सोनू सूद का गाना ‘हिटमैन’ इस समय लोगों को काफी पसंद आ रहा है। इस गाने के बारे में बात करते हुए एक्टर ने शेयर किया कि कैसे सिंगर ने गाना बनाया और वो उनके बच्चों तक को पसंद आया। इसके बाद सिंगर ने कहा कि जब सोनू पाजी मेरे पास आए और कहा कि हमें ‘फतेह’ के लिए एक गाना बनाना है, तो मैंने उनको कई गाने सुनाए, जो रेडीमेड थे, लेकिन बाद में फिर खुद इसे बनाया।
कब आएगा फिल्म का ट्रेलर
हाल ही में फिल्म का टीजर जारी किया गया था, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। अब 23 दिसंबर को फिल्म का ट्रेलर आने वाला है, जिसको लेकर फैंस काफी उत्साहित दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा एक्टर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी फिल्म के एक्शन सीक्वेंस को लेकर भी बात की। बता दें कि यह मूवी 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। फतेह का निर्देशन खुद सोनू सूद ने किया है और इसकी प्रोड्यूसर उनकी पत्नी सोनाली सूद और उमेश केआर बंसल हैं।