Sonu Sood Fateh Movie Review, Rating Highlights: बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद इन दिनों अपनी मच अवेटेड फिल्म ‘फतेह’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं, जो आज यानी 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस मूवी के साथ ही एक्टर ने बड़े पर्दे पर जोरदार वापसी की है। फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस भी लीड रोल में नजर आ रही हैं। हाल ही में अभिनेता ने मूवी का दूसरा ट्रेलर रिलीज किया था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद भी किया था।

इस ट्रेलर में एक्टर ‘एनिमल’ जैसा एक्शन करते हुए दिखाई दिए थे। बता दें कि सोनू सूद की ये मूवी साइबर क्राइम जैसे गंभीर मुद्दे पर बनी हैं, जिसमें उनका एक्शन अवतार दिखाई दे रहा है। लंबे समय के बाद सोनू को इस तरह एक्शन करता देख फैंस काफी खुश हो गए हैं। फिल्म में उनके और जैकलीन के अलावा विजय राज भी हैं। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म की टक्कर राम चरण और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘गेम चेंजर’ से हुई है।

सोनू सूद स्टारर मूवी ‘फतेह’ पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक प्रदर्शन कर सकती है। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, यह मूवी शुरुआत में सिंगल डिजिट के साथ अपना खाता खोल सकती है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि कैसी है अभिनेता सोनू सूद की ये मूवी।

Game Changer Movie Review LIVE Updates: सिनेमाघरों में रिलीज हुई राम चरण-कियारा की फिल्म ‘गेम चेंजर’, यहां पढ़ें मूवी रिव्यू

Live Updates
16:27 (IST) 10 Jan 2025
Fateh Movie Review: एक्शन से इमोशन तक, फिल्म में है सबकुछ

सोनू सूद की इस फिल्म को कमाल बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर इसे एंटरटेनमेंट का फुल पैकेज कहा जा रहा है, जिसमें एक्शन से लेकर इमोशन तक सब कुछ है।

12:28 (IST) 10 Jan 2025
Fateh Movie Review Live: एक्शन लवर्स जरूर देखें 'फतेह'

ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने लिखा कि फतेह एक फुल-थ्रॉटल एक्शन राइड है। सोनू सूद की निर्देशन में बनी पहली फिल्म अविश्वसनीय एक्शन दृश्यों के साथ प्रभावशाली है। कई भूमिकाओं को संतुलित करते हुए, सोनू निर्देशन, अभिनय और लेखन में माहिर हैं। पूरी कास्ट ने बेहतरीन अभिनय किया है। एक्शन लवर्स यह फिल्म जरूर देखें।

12:25 (IST) 10 Jan 2025
Fateh Movie Review Live: रिद्धिमा पंडित ने की 'फतेह' की तारीफ

एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित ने सोशल मीडिया पर फतेह को लेकर पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा कि फतेह के लिए असली हीरो सोनू सूद को बधाई। आप पर और आपकी मेहनत पर बहुत गर्व है। आपको अपार सफलता और आने वाले समय में और भी बहुत कुछ मिलने की कामना करती हूं।

11:05 (IST) 10 Jan 2025
Fateh Movie Review Live: 'फतेह' के फर्स्ट हाफ में स्क्रीन प्ले रहा काफी स्लो

सोनू सूद और जैकलीन की फिल्म 'फतेह' के फर्स्ट हाफ में एक्शन है, लेकिन इसका स्क्रीन प्ले काफी स्लो है। वहीं, फर्स्ट हाफ में सस्पेंस भी भरपूर है। 'फतेह' की कहानी रियल कंटेंट बेस्ड है, ऐसे में ये दर्शकों को खुद से जोड़े रह पा रही है। इसमें देखने को मिलता है कि कैसे साइबर क्राइम होता है और कैसे लोग ऑनलाइन लालच देकर ठगी करते हैं और फिर ब्लैकमेल करते हैं।

10:46 (IST) 10 Jan 2025
Fateh Movie Review LIVE Updates: एक्शन के साथ हुई 'फतेह' की शुरुआत

'फतेह' मूवी की कहानी की शुरुआत एक्शन से शुरू होती है, लेकिन 5 से 10 मिनट के बाद यह मोंगा पंजाब से फ्लैशबैक में चली गई, जहां फतेह सिंह अपने परिवार के साथ रहता है।

10:40 (IST) 10 Jan 2025
Fateh Movie Review LIVE: निर्देशक के रूप में हिट सोनू सूद

सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर फिल्म का रिव्यू शेयर करते हुए शख्स ने लिखा कि फतेह एक हाई-ऑक्टेन साइबर-क्राइम थ्रिलर है, जिसमें मनोरंजक कहानी के साथ एक्शन का मिश्रण है। सोनू सूद एक निर्देशक के रूप में हिट हैं।

10:35 (IST) 10 Jan 2025
Fateh Movie Review LIVE: सुनील शेट्टी ने दी टीम को बधाई

सुनील शेट्टी ने अपने एक्स हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा कि आपको ब्लॉकबस्टर सफलता की शुभकामनाएं सोनू पा। जीतने का समय आ गया है। बता दें कि इससे पहले एक्ट्रेस रवीना टंडन भी कास्ट और टीम को बधाई दी थी।

10:33 (IST) 10 Jan 2025
Fateh Movie Review LIVE: बॉक्स ऑफिस पर 'फतेह' की धीमी शुरुआत

सोनू सूद स्टारर फिल्म 'फतेह' की बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत हुई है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने सुबह 10 बजे तक सिर्फ 0.06 लाख का बिजनेस किया है।

09:35 (IST) 10 Jan 2025
Fateh Movie Review Live: रवीना टंडन की 'फतेह' की तारीफ

सोनू सूद स्टारर फिल्म 'फतेह' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है और वहीं एक्ट्रेस रवीना टंडन ने मूवी की तारीफ की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा कि बधाई हो आपकी सफलता की कामना करती हूं 'फतेह'।

07:50 (IST) 10 Jan 2025
Fateh Movie Review Live: एक्शन से भरपूर है सोनू सूद की 'फतेह'

सोनू सूद स्टारर फिल्म 'फतेह' में जबरदस्त एक्शन सीन्स देखने को मिल रहे हैं। कई सीन्स ऐसे भी हैं, जिन्हें देख आप हैरान रह जाएंगे। इन सीन्स में काफी खून खराबा दिखाया गया है। 'फतेह' में एक्शन सीन हॉलीवुड के जाने-माने एक्शन कोरियोग्राफर ली व्हिटेकर ने डिजाइन किए हैं।

07:46 (IST) 10 Jan 2025
Fateh Movie Review Live: सस्ती हैं 'फतेह' की टिकट

लगभग 400 से 450 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म 'गेम चेंजर' का हिंदी बॉक्स ऑफिस पर सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' से क्लैश होगा। ऐसे में एक्टर अपनी मूवी 'फतेह' की टिकट का दाम 99 रुपये कर दिया है। ऐसे में सोनू सूद की मूवी को देखने के लिए थिएटर्स में भारी भीड़ जुट सकती है।