Fast & furious Stuntman: Fast & furious के स्टंट मैन जो वॉट्स 30 फीट की ऊंचाई से सिर के बल नीचे गिर पड़े। हादसे में जो को सिर पर गंभीर रूप से चोटें आई हैं और वह कोमा में भी चले गए हैं। जो के साथ हादसा उस वक्त हुआ जब वह एक सेफ्टी केबल के सहारे स्टंट कर रहे थे। केबल के अचानक से टूटने के कारण वह 30 फीट की ऊंचाई से नीचे गिरे। घटना इंग्लैंज के लीव्सडेन में स्थित वॉनर्स ब्रदर्स के स्टूडियो में हुई।
इस सीन को हॉलीवुड एक्टर विन डीजल शूट करने वाले थे। यह फिल्म का एक क्राइम सीन था। जिसे बालकनी से शूट किया जाना था। विन डीजल हादसे के कुछ पलों के बाद वहां पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि जो के साथ हुए हादसे से विन डीजल सदमे में हैं। हादसे के बाद शूटिंग रूक गई और जो को फौरन रॉयल लंदन हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। जो के साथ यह हादसा 22 जुलाई को हुआ था।
हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब विन डीजल का स्टंटमैन दुर्घटना का शिकार हुआ है। साल 2002 में हैरी ओ कॉनर पैरा सेलिंग की शूटिंग के एक सीन में भी एक स्टंटमैन हादसे का शिकार हो गया था। इस लिस्ट में विन के अलावा हॉलीवुड एक्ट्रेस मिशेल रोड्रिग्ज़, हेलेन मिरेन, एक्टर चार्लीज़ थेरॉन और जॉन सीना के नाम शामिल हैं। विन की फिल्म फास्ट एंड फ्यूरियस 9 अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
जो की मंगेतर Tilly Powell ने फैन्स को इस हादसे की जानकारी सोशल मीडिया पर दी है। Tilly ने फेसबुक पर लिखा- जो के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं और वह कोमा में हैं। मैं उन्हें बहुत प्यार करती हूं और मेरा दिल भारी है। उनके परिवारजन और दोस्त इस दुख की घड़ी में साथ हैं। Tilly Powell की पोस्ट पर जो के फैन्स उनके जल्द से जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।

