यूपी के मुरादाबाद की रहने वाली मुंबई की फैशन डिजाइन मुस्कान नारंग ने 28 अप्रैल को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह अपने माता पिता के पास मुरादाबाद आई थीं, जहां उन्होंने ये बड़ा कदम उठाया। उनका शव बेडरूम में फांसी के फंदे से लटका मिला है। लेकिन इस मामले में बड़ी बात ये है कि आत्महत्या करने से पहले मुस्कान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था,जिसमें उन्होंने सबको हिंट दिया कि ये उनका आखिरी वीडियो होने वाला है।
वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें मुस्कान ने कहा था,”तो आज यह मेरी आखिरी वीडियो होगी शायद इसके बाद आप मुझे देख ना पाए। लोग बोलते हैं लाइफ में अपनी प्रॉब्लम शेयर करो शेयर करने से सब ठीक हो जाता है मगर ऐसा कुछ नहीं हुआ।”
“मैंने बहुत कोशिश की सब को समझाने की कोशिश की बहनों को पेरेंट्स तो दोस्तों को लेकिन सब उल्टा मुझे समझाते हैं और यह जो आज मैं कर रही हूं सब अपनी मर्जी से कर रही हूं कोई इंवॉल्वमेंट नहीं है।”
“तो प्लीज किसी और को ब्लेम ना करें मेरे जाने के बाद। लोग बोलते हैं तुम्हारे में सेल्फ कॉन्फिडेंस नहीं है। तुममें ये नहीं है, तुममें वो नहीं है। बहुत सेल्फ कॉन्फिडेंस हैं यार मुझमें। बहुत ज्यादा। आज निकल गईं हूं कार की चॉबी लेकर। बहुत समझाया सब को गाड़ी चला लूंगी लेकिन कोई नहीं मानता। सीट बेल्ट बांध ली है और चॉबी लगा रही हूं। गुड बाय गाइज।” लेकिन वीडियो के अंत में मुस्कान ने ऐसा दिखाया कि वह मजाक कर रही हैं।
मुस्कान के निधन से परिवार गहरे सदमे में है। जब परिवार को इस घटना के बारे में पता चला तो तुरंत परिवार को सूचना दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मुस्कान के परिवार वालों ने बताया कि मुस्कान मुंबई में नौकरी कर रही थी, लेकिन होली से पहले उसकी नौकरी छूट गई। जिसके बाद वह घर आ गई। उनके अपने उन्हें समझाया करते थे, लेकिन वह किसी की बात नहीं सुनती थीं।
