आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के जवाब में बोलते हुए किसान आंदोलन पर बात की और किसानों को बातचीत की टेबल पर आने को कहा। नए कृषि कानूनों को लेकर किसान लगातार यह कहते रहे हैं कि इन्हें वापस लिया जाए और एमएसपी पर कानून बनाया जाए। इस मुद्दे पर भी प्रधानमंत्री बोले और उन्होंने कहा कि MSP था, MSP है और MSP रहेगा। उनके इस बयान पर किसान नेता राकेश टिकैत का बयान भी आया है जिसमें उन्होंने कहा है कि हमने कब कहा कि MSP ख़त्म हो रहा, हमने कहा कि MSP पर कानून बनना चाहिए।
राकेश टिकैत किसान आंदोलन में सबसे प्रमुख स्तंभ बनकर उभरे हैं। हाल ही में उन्होंने न्यूज़ 24 के एक शो में हिस्सा लिया जहां वो एंकर मानक गुप्ता के सवालों पर भड़क गए और कहने लगे कि आप लोग क्या उगलवाना चाहते हैं। दरअसल यह बातचीत 6 फरवरी को किसान संगठनों द्वारा बुलाए गए चक्का जाम को लेकर हो रही थी। एंकर ने राकेश टिकैत से पूछा कि 26 जनवरी के दिन किसान आंदोलन में जो हिंसा हुई, उसी तरह इस चक्का जाम के दौरान तो कोई हिंसा नहीं होगी न।
जवाब में राकेश टिकैत ने कहा, ‘हम कोई हिंसा करने वाले लोग लगते हैं, ये शब्द कहां से आया, क्यों इस्तेमाल करते हो? आप बिल पर बात करो न, ये कौन सी भाषा आप लोगों ने पकड़ रखी है। जो हिंसा करेगा उसका इलाज करेंगे हम। 3 लाख ट्रैक्टर आए 20 लाख आदमी दिल्ली में आए, कहां हिंसा हो गई? हम स्टैंडबाई पर लोग रखेंगे, एक लाख आदमी फिर दिल्ली में आ जाएंगे। क्या उगलवाना चाहते हो आप लोग?’
राकेश टिकैत ने बातचीत के दौरान कहा कि हम यह आंदोलन इसलिए कर रहे हैं ताकि रोटी तिजोरी का हिस्सा न बनने पाए। राकेश टिकैत ने एंकर पर भी अपनी टिप्पणी की। उन्होंने कहा, ‘आपके ऊपर भी कलम और कैमरे पर बंदूक का पहरा है। अगला टारगेट आप भी होंगे। संविधान की धज्जियां उड़ रहीं हैं। आतंकवादी छोड़ दिए गए वो कौन से संविधान में था। बालकों को भगाकर लाल किले पर चढ़ाया गया, जिसने हिंसा की, वो भुगतेगा।’
एंकर ने उनसे सवाल पूछते हुए कहा कि कल मेरे शो पर बीजेपी की प्रवक्ता कह रहीं थीं कि राकेश टिकैत जल्द ही जेल में होंगे। इस बात पर राकेश टिकैत ने गुस्से में कहा, ‘मैं जाऊंगा, मैं तिहाड़ में जाऊंगा, बहस करने की जरूरत नहीं। तुम कानून पर एक बात नहीं कर रहे, इस पर बात किए जा रहे हो।’