पंजाब और हरियाणा के किसानों द्वारा शुरू किया गया किसान आंदोलन अपने चरम पर है। किसान आज छठे दिन भी सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर शांतिपूर्ण तरीके से धरना दे रहे हैं। इस आंदोलन को अब पंजाब और हरियाणा के किसानों का आंदोलन कहना गलत होगा क्योंकि अब इसमें यूपी, बिहार आदि राज्यों के किसान भी शामिल हो गए हैं। इस आंदोलन की वजह है केन्द्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानून जिनके कुछ बिंदुओं पर किसानों ने अपनी आपत्ति दर्ज़ की है। किसानों की सबसे बड़ी चिंता यह है कि इससे एमएसपी यानि न्यूनतम समर्थन मूल्य को खत्म कर दिया जाएगा।
आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में पंजाब के कई कलाकार आए हैं। देशभर से कुछ सेलिब्रिटीज़ ने भी किसानों के प्रति अपना समर्थन जताया है। पंजाबी सिंगर और बॉलीवुड एक्टर सिंगर दिलजीत दोसांझ ने किसानों को अपना समर्थन दिया है और एक ट्वीट किया है। किसान आंदोलन को लेकर यह बातें भी कही जा रही हैं कि यह आंदोलन राजनीति से प्रेरित है और इसको खालिस्तानियों का समर्थन प्राप्त है। इसी बात को लेकर दिलजीत दोसांझ ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘हम किसान हैं, आतंकवादी नहीं।’
अपने इस ट्वीट के साथ दिलजीत दोसांझ ने एक कैरीकेचर भी शेयर किया जिसमें प्रदर्शन कर रहे किसान हाथ में तख्तियां लिए हुए हैं जिसपर वहीं बात लिखी गई है जो दिलजीत दोसांझ की ट्वीट में है। उनके इस ट्वीट पर कुछ लोग प्रतिक्रिया में यह कह रहे हैं कि जो आतंकवादी जैसी हरकतें करेंगे, उन्हें तो आतंकवादी ही कहा जाएगा न। कुछ लोग यह भी पूछ रहे हैं कि क्या उन्होंने नए किसान कानूनों को पढ़ा है जो ऐसी बातें कर रहे हैं।
WE ARE FARMERS
NOT TERRORISTS #farmerprotest #standwithfarmerschallenge pic.twitter.com/nvPbt37jZE
— DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) December 1, 2020
दिलजीत दोसांझ के अलावा पंजाब के बाकी अन्य कलाकरों ने भी किसानों के प्रति अपना आभार जताया है और उन्हें समर्थन दिया है। एम्मी वर्क, गुरु रंधावा, हनी सिंह जैसे कलाकारों ने किसानों के लिए अपनी आवाज़ बुलंद की है।
आपको बता दें कि गृहमंत्री अमित शाह ने किसानों से बातचीत की पेशकश की थी लेकिन किसानों की यह मांग थी कि वे केंद्र सरकार से तभी बात करेंगे जब उनसे बिना शर्त बातचीत की जाएगी। आज किसान नेताओं और सरकार के बीच दिल्ली के विज्ञान भवन में बैठक हो रही है जिसकी अगुवाई रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कर रहे हैं।