फरहान अख्तर और शिबानी की शादी इन दिनों हॉट टॉपिक बनी हुई है। शिबानी के हल्दी की रस्म से लेकर शादी तक के लुक को लेकर खूब चर्चा हो रही है। शिबानी-फरहान की शादी बेशक ग्रैंड वेडिंग न रही हो, लेकिन इस शादी ने खूब सुर्खियां बटोरी हैं। शिबानी ने अपनी शादी में हैंड एंब्रॉयडरी वाला लहंगा पहना था, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

शिबानी ने अपनी शादी में लाल रंग का जोड़ा पहना था, जो क्रोसेट टॉप के साथ फिटेड स्कर्ट स्टाइल में था। इसके साथ उन्होंने सिर पर सुर्ख लाल रंग का दुप्ट्टा भी ओढ़ा था। खुले बालों में शिबानी का ये लुक कहर ढा रहा था। जबकि फरहान ने ब्लैक रंग का सूट पहना था। दोनों का ये क्लासिक कॉम्बिनेशन देखते ही बन रहा था।

शिबानी ने अपने लुक को और भी बेहतर बनाने के लिए गोयनका इंडिया के रूबी डैंगलर्स इयरिंग्स को चुना। जिसे 18 कैरेट सोने में तैयार किया गया था और इसमें 550 से अधिक व्हाइट डायमंड और रोज कट डायमंड जड़े हुए थे। उनके शादी के गाउन औ ज्वेलरी ने उनके लुक को बाकी दुल्हनों के काफी अलग बना दिया।

शिबानी पिछले हफ्ते ही खंडाला में अपने चार साल के साथी अभिनेता-फिल्म निर्माता फरहान अख्तर के साथ शादी के बंधन में बंधी। दोनों की शादी में शिबानी की बहनें और फरहान की बेटियां समेत करीबी दोस्त और परिवार वाले शामिल हुए थे। एक फोटो में फरहान की बांह पर “एस लव्स एफ” लिखा हुआ दिख रहा है। उसने अपनी दूसरी पोस्ट को कैप्शन दिया, वॉट बोहो मेहंदी ड्रीम्स मेड ऑफ !” इसमें शिबानी की उनकी मां के साथ तस्वीरें हैं। इसके साथ ही उनकी खास दोस्त रिया चक्रवर्ती, साथ ही कुछ अन्य दोस्त भी तस्वीरों में नजर आ रहे हैं। एक फोटो में वह शबाना आजमी के साथ डांस करती नजर आ रही हैं।

शिबानी दांडेकर ने गुरुवार को अपनी शादी कीकई नई तस्वीरें साझा कीं। शिबानी ने जो तस्वीरें शेयर की हैं उनमें वो अपनी बहने अनुषा और अपेक्षा समेत अपनी सास शबाना आजमी के साथ नजर आ रही हैं।